संभलकर निकले Delhi के इन इलाको से, भारी बारिश से लगा है ट्रैफिक जाम

न्यूज डेस्क (आदर्श शुक्ला): आज (23 सितम्बर 2022) भी दिल्ली (Delhi) में बारिश का सिलसिला जारी रहा, जिससे कई जगह जलभराव हो गया और राजधानी के कई इलाकों में ट्रैफिक (Traffic) पर इसका खासा असर देखा गया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों से लगातार हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कल और भी बारिश होने की संभावना जतायी है। आज शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

आईएमडी ने दिल्ली में ज्यादातर इलाकों में मध्यम बारिश को लेकर लोगों को आगाह करते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया। दिल्ली पुलिस ने यात्रियों को धीमी गति से होने वाले ट्रैफिक की वजह से मोती बाग जंक्शन (Moti Bagh Junction) से धौला कुआं (Dhaula Kuan) के बीच महात्मा गांधी मार्ग से बचने की सलाह दी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक सत्य निकेतन (Satya Niketan) के पास रोड केव-इन की वज़ह से ट्रैफिक धीमी गति से बने रहने की उम्मीद है।

इस दौरान दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटकर लिखा कि- महरौली की ओर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नजदीक महिपालपुर पर भी ट्रैफिक काफी धीमा दिखा। जलभराव के कारण फिरनी रोड और टूडा मंडी रेड लाइट, नजफगढ़ पर यातायात प्रभावित है। कृपया यहां से बचकर निकले।

बता दे कि बारिश के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या आजाद मार्केट, लिबर्टी रेडलाइट, आजादपुर मंडी, आनंद पर्वत, महिपालपुर, हीरोहोंडा चौक, शास्त्री पार्क, नांगलोई, द्वारका अंडरपास, जंगपुरा, आईटीओ और यमुना पुस्ता पर देखी गयी, जहां लोग घंटों तक जाम में जूझते दिखे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More