लाइफस्टाइल डेस्क (ज्योति): Beauty Tips – अगर इस वेडिंग सीजन आप भी किसी के साथ शादी के बंधन में बंधने को तैयार है और अपने चेहरे के ग्लो के लिए पार्लर की अपोइंमेंट का इंतजार कर रहे तो ये टिप्स आपके लिए बहुत ही कारगर साबित होगी। ये भी पढ़ें – Periods दौरान याद रखने वाली कुछ जरूरी बातें
बात करें ब्यूटी पार्लर की तो दुल्हन अपनी शादी में बला की खुबसूरत दिखने के लिए कई तरह के फेयरनेस ट्रीटमेंट कराती है, लेकिन कुछ घरेलू टिप्स से आप ब्यूटी पार्लर की अपोइंटमेंट के साथ साथ उसके खर्चे से भी बच सकती है।
चलिए बात करते है ऐसे ही कुछ एमेजिंग टिप्स की जो आपको घर पर ही देंगे पार्लर जैसा ग्लो, लेकिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की जरुरत है जैसे कि इस समय आपको तनाव से दूर रहने की जरुरत है। तनाव लेने का बुरा असर सीधा आपके चेहरे और स्किन पर पड़ेगा इसके अलावा आप इन छोट –छोटे घरेलू उपाय को यूज कर सकते है…..
1) हफ्ते में कम से कम पांच दिन 20 से 30 मिनट तक वॉक जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से आपका तनाव काफी हद तक कम होगा और ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ेगा इससे त्वचा में काफी निखार आएगा जो आपकी स्किन में ग्लो भी बढ़ाऐगा। ये भी पढ़ें – Periods दौरान याद रखने वाली कुछ जरूरी बातें
2) अगर आप अपने निखार को बढ़ाना चाहते है तो अपने बॉडी सोप को बाय-बाय कह दीजिए और कोई माइल्ड ब्यूटी फेस वॉश का इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिए। रात को सोने से पहले अपने चेहरे को एक बार साफ जरूर करें।
3) रात के वक्त के लिए एक ऐसा मॉइश्चराइजर (Moisturizer) चुनें जिसमें एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण हो। अगर आपका मॉइश्चराइजर विटामिन ए, सी, ई और बी3 से भरपूर है तो यह आपकी स्किन को पोषित करने में मदद करेंगे।
4) रासयनिक चीजों के उपयोग से बचें। किसी भी उत्पाद के उपयोग से पहले एक बार अपने रोग विशेषज्ञ से सलाह जरुर लें और पैसा बचाने के लिए किसी भी तरह के उत्पाद का उपयोग बिल्कुल न करें। ये आपकी स्किन के लिए नुकसानदायक भी हो सकती है। ये भी पढ़ें – Periods दौरान याद रखने वाली कुछ जरूरी बातें
5) अगर आपको पसीना अधिक आता है तो आपको रोज बाल धोने की जरुरत है। आपके लिए बेहद जरुरी है की शैम्पू करने के बाद कंडीशनर करना बिल्कुल ना भूले। इसी के साथ बालों में तेल जरुर लगाए ऐसा करने से बाल रुखे और बेजान नही होते है।
आप भी इन छोटी टिप्स को अपनाकर अपनी शादी के दिन और भी खुबसूरत दिख सकती है और अपने पार्टनर को हैरान भी कर सकती है।