न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): नोएडा और गाजियाबाद में 1 अप्रैल से शराब मंहगी हो जायेगी। उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt.) 1 अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू करने जा रही है। नयी आबकारी नीति के तहत राज्य में बीयर, देशी और अंग्रेजी शराब के दामों की संशोधित कीमतें पेश की जायेगी। इस नये नियम के तहत 1 अप्रैल से बीयर सस्ती हो जायेगी, वहीं देशी और अंग्रेजी शराब की कीमतों में इज़ाफा होगा। नया वित्तीय वर्ष शुरू होते ही नये नियमों के तहत उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में शराब बेची जायेगी।
दिल्ली में नई आबकारी नीति के तहत पुरानी शराब के स्टॉक को तीन महीने के भीतर खत्म करना होगा। हालांकि दिल्ली में शराब की कीमत नहीं बढ़ेगी लेकिन नोएडा और गाजियाबाद में ज़्यादा कीमत की वजह से दिल्ली में शराब की दुकानों पर बिक्री बढ़ सकती है। उत्तर प्रदेश सरकार 1 अप्रैल से अंग्रेजी शराब, स्कॉच, और वोडका के लिए परमिट शुल्क बढ़ाने जा रही है। जिसका पुराना कस्टम बांड मूल्य 600 रुपये था। यूपी सरकार की इसी नयी नीति के तहत शराब बेचेगी।
प्रदेश के आबकारी विभाग के मुताबिक 1 अप्रैल से यूपी में बीयर की कीमतों में कमी आयेगी और इसके साथ ही भारतीय और अंग्रेजी शराब की कीमतों में बढ़ोत्तरी होगी। यूपी सरकार के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीयर 10 रुपये से 30 रुपये तक सस्ती हो सकती है। मिसाल के तौर पर जो बीयर कैन 31 मार्च 2021 तक 130 रुपये में उपलब्ध है, उसकी कीमत अगले में महीने में घटकर 110 रूपये हो जायेगी। देसी शराब के 200 मिलीलीटर की थैली पर 5 रुपये बढ़ेगें। जिसकी पैक कीमत 80 रुपये के बजाय 85 रुपये होगी।