न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): बंगाल (Bengal) में ममता की चौट पर चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। दीदी की सिक्यूरिटी में कमी पाए जाने के कारण डायरेक्टर सिक्यूरिटी विवेक सहाय को सस्पेंड कर दिया गया है।
बता दें कि ममता बनर्जी पर कथित हमले के मामले में परिवेक्षकों ने चुनाव आयोग को अपनी रिपोर्ट आज ही सौंपी थी जिसमें कहा गया था कि दीदी पर हमला नही किया गया था, यह केवल एक हादसा था। इस पर चुनाव आयोग ये अपना फैसला सुनते हुए दीदी कि सुरक्षा में तैनात डायरेक्टर सिक्यूरिटी को फिलहाल उन्हें निलंबित कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने मामले में पाया कि विवेक सहाय की ओर से लापरवाही बरती गई जिसके कारण मुख्यमंत्री घायल हो गई। चुनाव आयोग ने कहा कि विवेक सहाय पर काम में लापरवाही बरतने के उनके खिलाफ एक हफ्ते के भीतर चार्ज तय कर दिए जाए।
इसके साथ ही ईस्ट मेदनापुर (East Midnapur) के SP प्रवीन प्रकाश को भी निलंबित कर दिया गया है। आयोग ने प्रवीन प्रकाश के खिलाफ भी charges फ्रेम करने के आदेश दिए है। वहीं आयोग ने ईस्ट मेदनापु में नई DM स्मिता पाण्डेय को कार्यभार सौपा गया है और मौजूदा डीएम विभू गोयल को नॉन-इलेक्शन ड्यूटी वाले जोन में ट्रांसफर कर दिया गया है।
इसी के साथ चुनाव आयोग ने चीफ सेक्रेटरी को आदेश दिया है कि नंदीग्राम वाले मामले की पूरी रिपोर्ट 21 मार्च तक चुनाव आयोग को सौपनी होगी।