न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): Bengal Panchayat Election Results: हिंसाग्रस्त पश्चिम बंगाल ग्रामीण चुनावों के लिये आज (12 जुलाई 2023) दूसरे दिन की गिनती जारी है। सीएम ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने पहले दिन के नतीजों में दबदबा बनाये रखा और ग्राम पंचायतों में अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी भाजपा से तीन गुना ज्यादा सीटें हासिल कीं। टीएमसी पिछले चुनावों की कामयाबी का सिलसिला जारी रखते हुए पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों में जीत हासिल करने के लिये तैयार दिख रही है।
ग्राम पंचायत सीटें (कुल सीटें: 63,229)
टीएमसी: 30,391 ग्राम पंचायत सीटें जीतीं, 1,767 पर आगे
बीजेपी: 8,239 सीटें जीतीं, 447 पर आगे
सीपीआई (एम): 2,534 जीते, 237 पर आगे
कांग्रेस: 2,158 सीटें जीतीं, 151 पर आगे
पंचायत समिति सीटें (कुल: 9,728)
टीएमसी: 2,612 सीटें जीतीं, 627 पर आगे
बीजेपी: 275 जीते, 149 सीटों पर आगे
सीपीआई (एम): 63 सीटें जीतीं, 53 पर आगे
कांग्रेस: 50 सीटों पर जीत, 26 पर आगे
जिला परिषद सीटें (कुल: 928 सीटें)
टीएमसी: अब तक घोषित नतीजों में सभी 88 सीटें जीत चुकी है और 163 पर आगे चल रही है।
बीजेपी: 13 पर आगे
सीपीआई (एम): 4 में आगे
कांग्रेस: 2 में आगे
बता दे कि सोमवार (10 जुलाई 2023) को मतगणना केंद्रों के बाहर देशी बम, लाठीचार्ज और हंगामे की कुछ छिटपुट वारदातों के साथ वोटों की गिनती की प्रक्रिया काफी हद तक शांतिपूर्ण रही थी।