न्यूज डेस्क (ओंकारनाथ उपाध्याय): Bengaluru: सरप्राइज चैकिंग के दौरान अधिकारियों को 8,9 और 10वीं के छात्रों के स्कूल बैग से कंडोम (Condoms), गर्भ निरोधक गोलियां लाइटर, सिगरेट और व्हाइटनर मिले। इस बरामदगी से स्थानीय प्रशासन और स्कूल प्रबंधन सकते में है। छात्रों को कक्षा में मोबाइल फोन ले जाने से रोकने के मकसद से शहर भर के कई स्कूलों में ये सरप्राइज चैकिंग की गयी थी। ये कवायद तब शुरू हुई जब अधिकारियों को क्लास में मोबाइल फोन ले जाने वालो छात्रों के बारे में कई शिकायतें मिलीं।
कर्नाटक (Karnataka) में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के संबद्ध प्रबंधन (केएएमएस) ने स्कूलों से छात्रों के बैग की जांच शुरू करने के लिये कहा। मामले पर एक स्कूल के प्रिसिंपल ने मीडिया को बताया कि जब कुछ स्कूलों ने इस मुद्दे पर टीचर पैरेंट मीटिंग बुलायी तो बच्चों के माता-पिता भी सन्न रह गये। बच्चों के व्यवहार में आये एकाएक बदलाव ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है।
छात्रों की काउंसलिंग की सिफारिश की गयी है और अभिभावकों को नोटिस जारी कर दिये गये हैं। सभी स्कूलों ने छात्रों को निलंबित नहीं किया है। एक स्कूल के प्रिंसिपल ने मीडिया को बताया “हालांकि हमारे स्कूलों में काउंसिलिंग सेशन होते हैं, हमने पैरेंट्स को बाहर से भी मदद लेने को कहा है और इसके लिये सभी छात्रों को 10 दिनों की छुट्टी दी गयी है।”
जहां सरप्राइज चेकिंग (Surprise Checking) की गयी थी उस स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि अधिकारियों के पास 10वीं कक्षा की एक लड़की के बैग में कंडोम मिला। रिपोर्ट में कहा गया है कि जब लड़की से पूछताछ की गयी तो उसने अपने दोस्तों पर आरोप लगाया। करीब 80 फीसदी स्कूलों में चेकिंग की ये कवायद की गयी।