न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): बेंगलुरू (Bengaluru) की एक महिला ने मानसिक रूप से दिव्यांग (Mentally Divyang) अपनी चार साल बेटी को एक इमारत की चौथी मंजिल से कथित तौर पर इसलिए फेंक दिया क्योंकि वो उसके करियर में बाधा बन रही थी। बेंगलुरू पुलिस ने आज (5 अगस्त 2022) ये जानकारी दी। आरोपी महिला पेशे से डेंटिस्ट है।
वारदात बेंगलुरू के संपंगीरामनगर (Sampangiramnagar) इलाके की है। आरोपी ने बेटी को फेंक कर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन पड़ोसियों ने उसे बचा लिया। आरोपी महिला के पति किरण ने अपनी पत्नी डॉक्टर सुषमा के खिलाफ दर्ज करायी है। महिला सीकेसी गार्डन (CKC Garden) स्थित अद्वैत आश्रय अपार्टमेंट (Advaita Ashray Apartment) के रहने वाले है।
सीसीटीवी फुटेज में महिला को अपनी बेटी को नीचे फेंकते हुए साफ देखा जा सकता है। इससे पहले सुषमा ने अपनी बेटी को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने की भी कोशिश की थी। पुलिस ने कहा कि इसके बारे में पता चलने पर पति किरण तुरंत थाने पहुंचा और मानसिक रूप से दिव्यांग बेटी को अपनी कस्टडी में लिया था।