Corona की तीसरी लहर और वैक्सीन की बूस्टर डोज पर भारत बायोटेक के सीएमडी ने दिया बड़ा बयान

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona) के बढ़ने के बीच हैदराबाद स्थित फार्मा कंपनी भारत बायोटेक ने कहा कि कोरोना वायरस वैक्सीन की बूस्टर शॉट (Booster Dose) लगाने का सही वक़्त आ गया है। बीते बुधवार (10 नवंबर 2021) को भारत बायोटेक के संस्थापक और प्रबंध निदेशक डॉ कृष्णा एला ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज देने का सही समय कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक देने के छह महीने बाद शुरू होता है।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार हालातों की समीक्षा करने के बाद आखिरी फैसला लेगी क्योंकि भारत कोविड-19 तीसरी लहर के खतरे का सामना कर रहा है। कौवैक्सिन की कामयाबी के बाद भारत बायोटेक (Bharat Biotech) नाक के जरिये दिये जाने वाला टीका (Nasal Vaccine) विकसित कर रही है। नैसल वैक्सीन 3 से 4 महीने के भीतर आम लोगों के इस्तेमाल के लिये उतारी जा सकती है। सरकार वैक्सीन के क्लिनिकल परीक्षण के लिये कोविन प्लेटफॉर्म (Cowin Platform) का इस्तेमाल करने के बारे में भी बातचीत कर रही है।

एला ने इस बात पर भी जोर दिया कि कोवैक्सिन की दूसरी खुराक के बजाय नाक का टीका लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इंजेक्शन वाले टीके की तुलना में नाक का टीका फेफड़ों में संक्रमण (Lung Infection) को रोकने में ज़्यादा असरदार होता है।

बच्चों के टीके के बारे में पूछे जाने पर एला ने कहा कि भारत बायोटेक दुनिया की एकमात्र कंपनी है, जिसने 2 से 18 साल के बच्चों पर क्लिनिकल ट्रायल (Clinical Trial) किया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More