न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): गुजरात के भरूच जिले (Bharuch District) में एक रासायनिक कारखाने में आज (11 अप्रैल 2022) हुए धमाके में छह मज़दूरों की मौत हो गयी। घटना अहमदाबाद से करीब 235 किलोमीटर दूर दहेज औद्योगिक क्षेत्र (Dahej Industrial Area) स्थित यूनिट में तड़के सुबह करीब तीन बजे हुई। भरूच की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने कहा कि छह पीड़ित रिएक्टर के पास काम कर रहे थे, जिसमें सॉल्वेशन डिस्टिलेशन प्रोसेस (Solvation Distillation Process) के दौरान अचानक धमाका हो गया।
रिएक्टर में धमाके से कारखाने में आग लग गयी। रिएक्टर के पास काम करने वाले सभी छह लोगों की मौत हो गयी। बाद में शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिये भेज दिया गया। खब़र लिखे जाने तक आग पर भी काबू पा लिया गया। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक छह मज़दूरों की मौत के अलावा फिलहाल अभी तक किसी के भी हताहत होने के खब़र सामने नहीं आयी है। अभी तक धमाके के वज़हों का पता नहीं चल पाया है।