न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): बिहार के भोजपुर जिले के आरा (Arrah of Bhojpur district) में भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) पर सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर कथित तौर पर दो गुटों के बीच हाथापाई हो गयी। इलाके में कानून-व्यवस्था बिगड़ने से रोकने के लिये लड़ाई में शामिल लोगों को हिरासत में लिया गया। करीब एक हफ्ते पहले एक शख्स ने नुपुर शर्मा के समर्थन में फेसबुक पर पोस्ट किया था। एक अन्य व्यक्ति द्वारा पोस्ट पर कमेंट पोस्ट करने के बाद दोनों गुटों के बीच हाथापाई के बाद मामले ने काफी तूल पकड़ लिया।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हालातों को काबू में किया। मामले पर डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट आरा राजकुमार (District Magistrate Arrah Rajkumar) ने कहा कि- “कुछ लोग एक दुकान में चाय ले रहे थे। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर उनकी बहस हो गयी, जिसके बाद हाथापाई हुई। लोगों को अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिये। ये दो युवकों के बीच एक छोटी सी लड़ाई का मामला था। उन्हें हिरासत में लिया गया ताकि कानून-व्यवस्था के हालातों को कोई खतरा न हो ”
इस बीच उदयपुर (Udaipur) में एक दर्जी की हत्या के कुछ दिनों बाद अजमेर (Ajmer) के एक वकील ने दावा किया है कि उसे भी “उदयपुर वाले मामले की तरह सिर काटने” के लिये सोशल मीडिया पर धमकी मिली है। बार एसोसिएशन ने वकील की ओर से अजमेर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को ज्ञापन सौंपा और मामले में कार्रवाई की मांग की।
वकील भानु प्रताप सिंह चौहान (Advocate Bhanu Pratap Singh Chauhan) ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया पर नुपुर शर्मा के बयान से जुड़ा एक वीडियो मिला था जिसमें टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) पर चर्चा हो रही थी। वीडियो देखने के बाद उन्होंने एक कमेंट किया। वकील ने कहा कि, “सोशल मीडिया पर चर्चा बहुत सामान्य और शांतिपूर्ण थी। अगले दिन जब मैंने YouTube खोला तो मैंने एक मैसेज देखा जिसमें सोहेल सैयद (Sohail Syed) नाम के एक शख़्स ने मुझे सिर काटने की धमकी दी थी।”
चौहान ने कहा कि बाद में उन्होंने राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) के ‘संपर्क’ पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी और बार एसोसिएशन को भी इसकी जानकारी दी, इसके बाद भानु प्रताप जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ अजमेर के एसपी चुनाराम जाट (SP Chunaram Jat) से मिलने ज्ञापन देने गये। एसपी मौजूद नहीं थे इसलिये उन्होंने एडिशनल एसपी विकास सांगवान (Additional SP Vikas Sangwan) से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा, उन्होंने पुलिस से साइबर सेल की मदद से आरोपी का पता लगाने का भी आग्रह किया।
बता दे कि 28 जून को उदयपुर के मालदास गली (Maldas Gali) इलाके में दो लोगों ने दर्जी कन्हैया लाल तेली (Kanhaiya Lal Teli) की हत्या कर दी थी। मृतक ने कुछ दिन पहले निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया था।