Bhopal: 85 लाख रूपये के चक्कर में क्लर्क पी गया टॉयलेट क्लीनर, फिलहाल हालत स्थिर

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने भोपाल (Bhopal) में एक क्लर्क के घर से 85 लाख रुपये बरामद किये। क्लर्क का नाम हीरो केसवानी (Hero Keswani) बताया जा रहा है। जब आर्थिक अपराध शाखा ने अभियुक्त के घर पर छापेमारी कर नगद पैसा ज़ब्त किया तो उसने तुरन्त मौके पर ज़हर पी लिया। आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offenses Wing) मौके पर आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच कर रही थी।

सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक केसवानी हर महीने 50,000 रूपये कमाते हैं। ईओडब्ल्यू टीम ने करोड़ों की संपत्ति का खुलासा करने वाले आपत्तिजनक दस्तावेजों का भी बरामद किया, साथ ही मौके से भारी नगदी भी बरामद की गयी।  घर में रखे नकदी के ढेर को गिनने के लिये नोट गिनने की मशीन लानी पड़ी।

पुलिस अधीक्षक (ईओडब्ल्यू) राजेश मिश्रा ने मीडिया को बताया कि राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग (Medical Education Department) से जुड़े अपर डिवीजन क्लर्क हीरो केसवानी (Upper Division Clerk Hero Keswani) ने बाथरूम क्लीनर पी लिया। ये कदम उन्होनें छापेमारी को रोकने के लिये उठाया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है और हाई ब्लडप्रेशर का इलाज चल रहा है।

अधिकारियों ने कहा कि उसके पास 4 करोड़ रुपये की संपत्ति है। हीरो केसवानी ने 4,000 रुपये प्रति माह के मामूली से वेतन के साथ मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) में काम शुरू किया था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More