Bhopal Hospital Fire: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों और अधिकारियों से की मीटिंग, जारी हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज (10 नवंबर 2021) भोपाल के एक सरकारी अस्पताल (Bhopal Hospital Fire) में चार शिशुओं की मौत को लेकर राज्य के मंत्रियों और वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की। गौरतलब है कि भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल (Kamala Nehru Hospital) के पीडियाट्रिक और नियोनेटल वार्ड (Pediatric and Neonatal Ward) में सोमवार (8 नवंबर 2021) देर रात आग लगने से चार बच्चों की मौत हो गयी।

राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के मुताबिक वार्ड में भर्ती 36 अन्य बच्चों को बचा लिया गया है और वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। सारंग ने प्रत्येक मृत बच्चे के माता-पिता को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि (Compensation amount) देने का भी आग्रह किया।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों की मौत पर शोक व्यक्त किया और घटना की उच्च स्तरीय जांच (High Level Investigation) के आदेश दिये।

दूसरी कई पीड़ित परिवारों ने अस्पताल प्रशासन (Hospital Administration) पर आरोप लगाया कि आग लगने पर ड्यूटी पर तैनात कई कर्मचारी भाग खड़े हुए वरना मृतकों चारों बच्चों को भी बचा लिया जाता। आग लगने के पीछे आईसीयू वॉर्ड में शॉर्ट सर्किट होना भी बताया जा रहा है। अस्पताल की वायरिंग पुरानी होने के कारण वो ज़्यादा लोड संभाल नहीं पायी और आग लग गयी।

उच्च स्तरीय जांच के बाद मामले की असल वज़ह सामने आ पायेगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी। साथ ही राज्य सरकार ने सभी अस्पतालों का फायर सेफ्टी ऑडिट (Fire Safety Audit) कराने के भी फरमान जारी किये है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More