न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): शांतिपूर्ण उत्सव सुनिश्चित करने के लिये भोपाल पुलिस आज (16 अप्रैल 2022) ड्रोन से हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) जुलूस की निगरानी करेगी। इस मौके पर पुलिस आयुक्त मकरंद देवस्कर (Police Commissioner Makrand Devaskar) ने कहा कि ड्रोन (Drone) के अलावा पुलिस विभाग (Police Department) ने जुलूस पर नज़र रखने के लिये बड़ा पुलिस बल तैनात किया है। जुलूस को देखते हुए हमने जुलूस की व्यवस्था के लिये अतिरिक्त वीडियो कैमरों और ड्रोन के जरिये निगरानी की जायेगी। इसके अलावा सादे कपड़ों में पुलिस बल भी तैनात किया जायेगा, जो उपद्रवियों पर नजर बनाये रखेगा।
आयुक्त ने आगे कहा कि विभाग ने पिछले कई दिनों के दौरान विभिन्न इलाकों पर बैठकें की हैं, जिसके अनुकूल परिणाम दिख रहे हैं। मुझे विश्वास है कि त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जायेगा।
इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों से शांति और उत्साह के साथ त्यौहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि इस बात का खास ध्यान रखा जाये कि किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे ताकि त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।