न्यूज डेस्क (स्तुति महाजन): बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में बीते गुरुवार (26 अगस्त 2021) को दो अलग अलग हॉस्टल में रहने वाले छात्र गुटों के बीच भंयकर झड़प (Fierce Clash) हो गयी, जिसमें कई छात्र बुरी तरह ज़ख्मी हो गये। मीडिया से बात करते हुए पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (काशी जोन) वाराणसी ने कहा कि अमित कुमार ने कहा कि राजाराम हॉस्टल और बिड़ला हॉस्टल (Rajaram Hostel and Birla Hostel) के छात्रों के बीच मेस में खाना खाने के दौरान झड़प हुई, जिसके बाद हाथापाई और पथराव हुआ।
डीसीपी ने कहा, “पत्थरबाजी के कारण कई छात्र घायल हुए हैं। छात्रों ने एक दूसरे पर पेट्रोल बम भी फेंके। पीएसी (Provincial Armed Constabulary) समेत अतिरिक्त पुलिस बल को सुरक्षा के मद्देनज़र बीएचयू परिसर में तैनात कर दिया गया है। पुलिस फिलहाल में मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए छानबीन में लगी हुई है। पुलिस ने जांच पड़ताल में मेस स्टॉफ को भी तलब किया है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर (University Proctor) , छात्र कल्याण डीन और हॉस्टल से भी जांच के लिये सहयोग लिया जा रहा है।