परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर Russia को बाइडेन ने दी चेतावनी, कहा नतीजे होगें बेहद गंभीर

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): बीते मंगलवार (25 अक्टूबर 2022) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस (Russia) को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यूक्रेन के साथ जंग में परमाणु हथियार (Nuclear Weapon) के साथ हमला करना भारी भूल साबित होगा। रिपोर्टर्स ने बिडेन से उनके इस विश्वास के बारे में सवाल किया कि रूस “डर्टी बम” हमले की योजना बना रहा है, जिसका ठिकरा बाद में यूक्रेन के सिर पर फोड़ा जायेगा। इस पर ज़वाब देते हुए बाइडेन ने कहा कि- “अगर ऐसा होता है तो रूस अविश्वसनीय तौर पर भारी गलती करने जा है अगर वो सामरिक परमाणु हथियार का इस्तेमाल करेगा।”

रूस ने यूक्रेन को बार-बार आगाह किया है कि वो अपनी धरती पर “गंदा बम” का इस्तेमाल न करे। बता दे कि ये खास तरह का बम है जिसमें रेडियोधर्मी, जैविक या रासायनिक तत्वों को भरा गया है। ये फटने के साथ ही भारी तबाही मचाता है। अमेरिका और उसके सहयोगियों को डर है कि रूस पारंपरिक परमाणु हथियारों के इस्तेमाल को सही ठहराने के लिये खुद पर फर्जी हमले करवा सकता है, क्योंकि मास्को (Moscow) खुद को पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन (Eastern and Southern Ukraine) में रणनीतिक तौर पर बेहद असहज स्थिति में पा रहा है। इस तरह के हमले को फॉल्स फ्लैग अटैक कहा जाता है।

बिडेन ने कहा कि: “मैं इसकी गारंटी नहीं दे रहा हूं कि ये अभी तक एक फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन (False Flag Operation) होगा। हम नहीं जानते।”

पेंटागन (Pentagon) के मुताबिक, अगर रूस इस तरह की तकनीक का इस्तेमाल करता है तो उसे गंभीर नतीज़े भुगतने होंगे।

प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर (Brigadier General Pat Ryder) ने दावा किया कि “अगर रूस परमाणु हथियार या डर्टी बम का इस्तेमाल किया तो इसके नतीज़े बेहद गंभीर होंगे। रूसी और उसके सहयोगी बेलारूस (Belarus) को इसलिये सदियों तक भरपाई करनी होगी। जंग शुरू होने से लेकर अब तक हम अपने सब्र का इंतिहान दे रहे है। हमारी धैर्य की सीमा लगातार डगमगा रही है, इन सबके पीछे रूस सीधेतौर पर जिम्मेदार होगा”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More