न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के परिवार से जुड़ी 481 करोड़ रुपये की संपत्ति को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कुर्क किया। अधिकारियों के मुताबिक ज़ब्त की गयी अचल संपत्तियां अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड, पर्यास इंफोसोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, मंगलायतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, जेजे आइडियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, स्वाति जैन, सुशीला जैन और इंदु जैन की हैं। आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईडी ने ये कुर्की की।
ईडी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा सत्येंद्र कुमार जैन और अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज एफआईआर के आधार पर ये मनी लॉन्ड्रिंग जांच (Money Laundering Investigation) शुरू हुई।
ईडी द्वारा की गयी जांच में पता चला है कि साल 2015-16 की अवधि के दौरान जब सत्येंद्र कुमार जैन लोक सेवक (Public Servant) थे, उनके मालिकाना हक़ वाली उपरोक्त कंपनियों में खिलाफ मुखौटा कंपनियों से 4.81 करोड़ रुपये कैश ट्रांसफर किये गये। हवाला के जरिये पैसा कोलकाता के ऑपरेटरों ने उनकी कंपनी में पैसा जमा किया। इस रकम का इस्तेमाल जमीन की सीधी खरीद या दिल्ली और उसके आसपास कृषि भूमि की खरीद के लिये गये कर्ज की अदायगी के लिये किया गया था। ईडी ने सत्येंद्र जैन परिवार के सदस्यों और उनकी फर्मों की जमीन के तौर पर ये 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।