न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): राज्य में अगले महीने से शुरू होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Elections) की सरगर्मियां लगातार बढती जा रही है। ऐसे में प्रशासन की भी जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएँ। इसी के मद्देनज़र सहारनपुर पुलिस ने थाना कोतवाली देहात के अंतर्गत एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री (arms factory) का भंडाफोड़ करते हुए 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर (Akash Tomar) नगर एवं क्षेत्राधिकारी द्वितीय, सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में बीते मंगलवार थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा टपरी नांगल रोड पर टपरी फाटक के आगे सहारनपुर के प्लाट की चार दीवारी के अन्दर टीन के नीचे से अवैध शस्त्र बनाते समय 01 अभियुक्त नवाब उर्फ बिल्ली को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त का एक अन्य साथी बूबा मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 बन्दुक 12 बोर व 06 तंमचे 315 बोर मय 13 जिन्दा कारतूस व 05 कारतूस 315 बोर व 02 तंमचे 12 बोर मय 05 जिन्दा कारतूस व 05 खोखा कारतूस 12 बोर, 12 अधबने तमंचे, एक वैलडिंग मशीन, एक इलै0 ड्रील मशीन, एक गलेण्डर इलै0 व अन्य तंमचे बनाने के उपकरण बरामद किये गए है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त एक पेशेवर अपराधी है जिस पर कई अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज है। फिलहाल स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0स0- 64/2022 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट (arms act) के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाही शुर कर दी है।