SP को तगड़ा झटका, राष्ट्रपति चुनाव के लिये ओम प्रकाश राजभर ने किया द्रौपदी मुर्मू का समर्थन

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): राष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्ष को एक और झटका देते हुए समाजवादी पार्टी (SP- Samajwadi Party) के सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP- Suheldev Bharatiya Samaj Party) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने आज (15 जुलाई 2022) एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को समर्थन देने का ऐलान किया। राजभर ने आज सुबह अपने फैसले की घोषणा की। साथ ही उन्होनें ने समाजवादी पार्टी के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन में किसी भी दरार से इनकार किया, जिसने संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) का समर्थन करने का वादा किया है। बता दे कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में SBSP के 6 विधायक हैं।

राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने उनसे 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करने के लिये कहा था। मीडिया से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि- “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुर्मू को समर्थन देने पर चर्चा करने के लिये हमें रात के खाने पर बुलाया था। उन्होंने कहा कि चूंकि मैं पिछड़े वर्गों, दलितों और अल्पसंख्यकों (Backward Classes, Dalits and Minorities) से संबंधित मुद्दों पर मुखर था, इसलिए मुझे मुर्मू की उम्मीदवारी का समर्थन करना चाहिये। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ये बात मुझसे कही। जिसके बाद मैनें फैसला किया कि मेरी पार्टी उनका समर्थन करेगी।”

गौरतलब है कि राजभर ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा से हाथ मिला लिया था और उसके साथ वो सपा अलग हो गये थे। वो सूबे में साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की अगुवाई वाले गठबंधन में शामिल हो गये थे।

राजभर ने हाल ही में कहा था कि वो कुछ दिनों में मुर्मू या विपक्ष समर्थित राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिंह का समर्थन करने का फैसला करेंगे, जबकि समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन में सुझाव भी देंगे। हालांकि 7 जुलाई को हुई बैठक में अखिलेश यादव को नहीं बुलाये जाने पर एसबीएसपी प्रमुख ने असंतोष जताया था। जिस पर उन्होनें कहा था कि हम अब भी गठबंधन में साथ हैं। बाकी का फैसला भविष्य में किया जायेगा।’

हाल ही में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने एनडीए समर्थित राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मुर्मू को समर्थन दिया। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव जिन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले अपने भतीजे के साथ समझौता किया था, ने आरोप लगाया कि सपा कमजोर हो रही है और इसके कई नेता अखिलेश यादव की “राजनीतिक अपरिपक्वता” के कारण पार्टी छोड़ रहे हैं।

शिवपाल के इस बयान के ठीक एक दिन बाद उन्होंने लखनऊ में मुर्मू के लिये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आयोजित एक रात्रिभोज पार्टी में हिस्सा लिया। रात्रिभोज में विपक्षी दल के नेता जनसत्ता दल के नेता रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) उर्फ ​​’राजा भैया’, बसपा नेता उमा शंकर सिंह (BSP leader Uma Shankar Singh) और एसबीएसपी प्रमुख समेत कई अन्य लोग शामिल हुए।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More