न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): Big Breaking: अनुभवी राजनेता और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने ऐलान किया है कि उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी है, और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) द्वारा समर्थित बतौर स्वतंत्र उम्मीदवार (Independent Candidate) उन्होनें राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिये अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उन्होनें कहा कि- मैंने 16 मई को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा के लिये नामांकन दाखिल किया है। मैं हमेशा से ही देश में आजाद आवाज बनना चाहता हूं।
बता दे कि इस मौके पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) और पार्टी सांसद राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवायी। कपिल सिब्बल लंबे समय से कांग्रेस आला कमान (Congress high command) से नाराज़ चल रहे थे। लंबी चली खींचतान के बाद उन्होनें ये फैसला लिया।