एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): रॉयटर्स के हवाले से खब़र सामने आयी कि लुहान्स्क क्षेत्र में पांच रूसी विमानों और एक रूसी हेलीकॉप्टर को मार गिराया गया है। इस मामले पर यूक्रेन (Ukraine) के विदेश मंत्री ने कहा कि- यूक्रेन अपना बचाव करेगा और जीतेगा। पुतिन ने अभी-अभी यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर हमला शुरू किया है। यूक्रेन के शांत शहरों पर भी हमले किये जा रहे है। अस्पताल और स्कूलों को भी नहीं बख़्शा जा रहा है। दुनिया को चाहिये कि वो पुतिन को रोके। अब कार्रवाई करने का वक़्त है।
इस हमले के बाद से सोने के दामों में दो फीसदी का इज़ाफा देखा गया। आज (24 फरवरी 2022) सोने की कीमतें 2% से अधिक उछलकर एक साल के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी। रूसी सेना द्वारा यूक्रेन पर हमला करने के बाद निवेशकों ने सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचना शुरू कर दिया था, जो यूरोप में युद्ध की शुरुआत हो सकती है। हाजिर सोना 0428 जीएमटी से 1.9% उछलकर 1,943.86 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो जनवरी 2021 की शुरुआत के बाद का उच्चतम स्तर है। अमेरिकी सोना वायदा 2% चढ़कर 1,949.20 डॉलर पर पहुंच गया।
यूरोपीय संघ (The European Union) का कहना है कि वो यूक्रेन पर हमले के लिए क्रेमलिन को जवाबदेह ठहरायेगा। रूस पर यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों के पहले दौर के बीते बुधवार (23 फरवरी 2022) को प्रभावी होने के बाद यूरोपीय संघ के नेता गुरुवार को बाद में ब्रसेल्स में आपातकालीन शिखर सम्मेलन आयोजित करने के लिये तैयार हैं।
हाल ही में यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की (Ukrainian President Zelensky) ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि यूक्रेन की पूरी सुरक्षा, रक्षा क्षेत्र लगातार काम कर रहा है। रूस ने यूक्रेन के सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमला किया। यूक्रेनी सैन्य बुनियादी ढांचा, वायु रक्षा, सैन्य हवाई क्षेत्र, यूक्रेन के विमान उच्च-सटीकता वाले हथियारों को हमले के लिये तैयार रखा गया है। दूसरी ओर एयर इंडिया की उड़ान AI1947 कीव यूक्रेन में NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन) के कारण दिल्ली वापस आ रही है।
यूरोपीय संघ उड्डयन सुरक्षा एजेंसी (EASA-European Union Aviation Safety Agency) ने आज एयरलाइंस कंपनियों को यूक्रेन के ऊपर से उड़ान भरने से बचने और बेलारूस-यूक्रेन और रूस-यूक्रेन सीमाओं के 100 समुद्री मील (185 किमी) के भीतर हवाई उड़ानों को “अत्यधिक सावधानी” बरतने की चेतावनी दी।
रूस द्वारा यूक्रेन में सैन्य अभियान के ऐलान के तुरंत बाद यूक्रेन की राजधानी कीव में मुख्य हवाई अड्डे के पास कई धमाकों की आवाज सुनी गयी, सीएनएन ने बताया कि कई रिपोर्टों में कहा गया कि राजधानी के पूर्व में बोरीस्पिल इलाकों में कई धमाकों का संकेत मिला है। अगुरुवार तड़के कम से कम दो बड़े विस्फोटों की सूचना मिली।