न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की हत्या के लिये धमकी भरा ईमेल (Threatening Email) मिलने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) हरकत में आ गयी। ईमेल में भेजने वाले ने दावा किया कि उसके पास 20 किलो आरडीएक्स (RDX) है और वो हजारों लोगों की जान ले सकता है। मेल में सेंडर ने आगे जिक्र किया है कि वो “उन लोगों के संपर्क में है, जो इस काम को अंज़ाम दे सकते हैं। ये कथित लोग मिलकर भारत के लिये बड़ी त्रासदी पैदा कर सकते है। मैंने 28 फरवरी को पूरे देश में स्लीपर सेल (Sleeper Cell) सक्रिय कर दिये हैं।”
ये पहली बार नहीं है, जब जांच एजेंसी को पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी भरा मेल मिला है। साल 2018 में पुणे पुलिस को लिखे एक खत में प्रधान मंत्री मोदी की राजीव गांधी के तर्ज पर हत्या की साजिश का खुलासा किया गया। बता दे कि पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की 21 मई 1991 को श्रीलंका के आत्मघाती हमलावर (Sri Lankan suicide bombers) ने चुनाव प्रचार के दौरान तमिलनाडु के श्रीपेरंबेदुर (Sriperumbedur of Tamil Nadu) में हत्या कर दी थी।