न्यूज डेस्क (वृंदा प्रियदर्शिनी): तेलंगाना सरकार (Telangana Government) राज्य के इमामों और मुअज्जिनों के लिये हर महीने 5,000 रुपये मानदेय दे रही है, इस सरकारी योजना से हजारों इमाम और मुअज्जिन (Imam and Muezzin) को फायदा पहुँचेगा। तेलंगाना वक्फ़ बोर्ड (Telangana Waqf Board) के जरिये राज्य की सभी मस्जिदों में ये रकम बांटी जायेगी।
मीडिया से बात करते हुए इमाम हफीज मोहम्मद अब्दुल्ला (Imam Hafeez Mohammad Abdullah) ने कहा कि, “मैं बीते 8 से 10 वर्षों से जामा मस्जिद मोहम्मद लेन में इमाम हूं, मैं ज़नाब-ए-आला केसीआर (KCR) को 5,000 रुपये की तनख्वाह देने के लिये धन्यवाद देता हूं, उम्मीद है कि ये लंबे वक़्त तक जारी रहेगा”
उन्होंने आगे कहा कि, “मैं ओवैसी और स्थानीय विधायक को भी धन्यवाद देता हूं। आप हमें जो भी रकम दे रहे हैं, ये अनोखी सरकार है। केसीआर सरकार की इस शानदार पहल से कई इमामों को फायदा मिलेगा। हम दीन का राह पर और भी बेहतरी से काम कर पायेगें। मैं अल्लाह से दुआ करता हूं कि वो उन्हें बेहतर सेहत बख्शे।”
मामले पर इमाम मोहम्मद सलाउद्दीन आजम (Imam Mohammed Salauddin Azam) ने कहा कि, “बीते 40 सालों से मैं इमाम के तौर पर काम कर रहा है। मैं केसीआर सरकार की इस पहल का शुक्रगुज़ार हूँ। अब हमें हर महीने 5,000 रुपये की तनख्वाह मिलेगी। हमें ये सिर्फ केसीआर सर की वजह से मिल रहा है, मैं दुआ करता हूं कि अल्लाह उन्हें सेहत और खुशियों से नवाज़े। वो अपनी सल्तनत यूं ही बेहतर ढ़ंग से चलाते रहे।”