न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): बीते मंगलवार (21 दिसंबर 2021) को सहारनपुर की बिहारीगढ थाना पुलिस ने नशा तस्करी से जुड़े बड़े गिरोह की धरपकड़ की। ये कार्रवाई एसएसपी आकाश तोमर (SSP Akash Tomar) की खास निर्देशों पर हुई। इस मामले में मौके पर पुलिस ने जब गैंग पर अपना शिकंजा कसना चाहा तो अभियुक्तों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायर कर दिया। पुलिस ने पेशेवराना ढंग से गिरोह की घेरेबंदी की और कुछ देर में सभी अभियुक्तों पर काबू पा लिया। पकड़े गये तीनों अभियुक्त काफी शातिर किस्म के अपराधी है, जोकि पहले से भी कई अपराधिक मामलों (Criminal Cases) में कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे है।
बिहारीगढ थाना पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों ने अपने इकबालियां बयान (Confessions) कहा कि, वो देर रात पिकप गाड़ी से बिहारीगढ इलाके में पशु चोरी (Animal Theft) करने जा रहे थे, लेकिन मौके पर लोग जाग गये जिसकी वज़ह से उन्हें भागना पड़ा। इसी दौरान गिरोह के लोग पुलिस की निगाहों में आ गये। पुलिस से बचने के लिये उन्होनें कई राउंड पुलिस टीम (Police Team) पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
मामले में हुई बरामदगी के दौरान पुलिस को अवैध 15 किलो डोडा पोस्त चूर्ण, पिकअप गाड़ी समेत अवैध असलहों की बरामदगी की गयी। पकड़े गये अभियुक्तों की शिनाख़्त जावेद, शरीफ और आमिल के तौर पर हुई। छानबीन के दौरान ये भी सामने आया कि अभियुक्त शामली और हापुड़ जिले में अपराधिक वारदातों में नामजद है। बता दे कि इन अभियुक्तों की धरपकड़ थानाध्यक्ष बिहारीगढ मनोज चौधरी की अगुवाई में हुई।