न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): एलपीजी सिलिंडर उपभोक्ताओं (LPG Cylinder Consumer) के लिए अच्छी खबर सामने आयी है। केन्द्र सरकार ने एलपीजी रिफिल की पोर्टेबिलिटी को मंजूरी दे दी है। इसका मतलब है कि अब आप किसी भी वितरक से अपना एलपीजी सिलेंडर रिफिल करवा सकेंगे। अगर आप अपनी ऑयल मार्केटिंग कंपनी के मौजूदा एलपीजी वितरक से खुश नहीं हैं तो आप इसके बजाय किसी अन्य वितरक को चुन सकते हैं।
इसको लेकर काफी समय से बात चल रही थी और अब इसे मंजूरी मिल गई है।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के इस फैसले पर कहा कि, एलपीजी ग्राहकों को ये तय करने की अनुमति दी जानी चाहिए कि वो किस डिस्ट्रीब्यूटर से एलपीजी रिफिल कराना चाहते हैं। ग्राहक अपनी ऑयल मार्केटिंग कंपनी के तहत अपने पते पर वितरकों की सूची से अपने मन मुताबिक डिस्ट्रीब्यूटर का चयन कर सकते है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे चंडीगढ़, कोयंबटूर, गुड़गांव, पुणे और रांची में लॉन्च किया जायेगा।
जब ग्राहक एलपीजी को फिर से रिफिल के लिए लॉग मोबाइल ऐप पर ग्राहक पोर्टल लॉग इन करेगा तो उसे एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर की लिस्ट मिलेगी। जो कि परफॉर्मेंस बेस्ड रेटिंग (Performance Based Rating) के साथ दिखाई देगी। ये रेटिंग ग्राहक को अच्छे डिस्ट्रीब्यूटर चुनने में मदद करेगी। इससे वितरकों पर अच्छी सेवायें देने और सुधार करने का दबाव बनेगा।
उपभोक्ता इस लिस्ट में से किसी भी एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर को चुन सकता है, जो उनके इलाके में उपलब्ध होगें। चुने गये एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एलपीजी रिफिल करवाया जा सकेगा। ये न सिर्फ ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करेगा बल्कि ग्राहकों को अच्छी सुविधाएं प्रदान करने और डिस्ट्रीब्यूटर्स की रेटिंग में सुधार करने के बेहतर संभावनायें पैदा करेगा।
LPG Cylinder Consumer के लिये पोर्टल और ऐप पर भी ऑनलाइन ट्रांसफर की सुविधा
एलपीजी कनेक्शन के डिस्ट्रीब्यूटर्स को बदलने की ऑनलाइन ट्रांसफर सुविधा ग्राहकों को संबंधित तेल विपणन कंपनियां वेब पोर्टलों के साथ-साथ मोबाइल ऐप पर भी मुहैया करवायेगी। ग्राहक पंजीकृत लॉगिन (Registered Login) का इस्तेमाल करते हुए सेवा देने वाले वितरकों की सूची से अपने ओएमसी के वितरक का चयन कर सकता है और अपने एलपीजी कनेक्शन को पोर्ट करने का विकल्प चुन सकता है।