Congress को बड़ा झटका, गुटबंदी का आरोप लगाकर दिग्गज़ नेता पीसी चाको ने दिया इस्तीफा

न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति): केरल में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको (Senior Congress leader PC Chacko) ने आज पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान किया। कांग्रेस को करारा झटका देते हुए उन्होनें कहा कि पार्टी के नेताओं जमकर गुटबाज़ी करते है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखते हुए चाको ने कहा कि, भले ही केरल में ऐसी कोई पार्टी नहीं है, लेकिन दो दलों की समन्वय समिति है। जिसमें ऐसा चलन सामने आया है।

उन्होंने कहा कि, मैंने कांग्रेस छोड़ दी है और पार्टी की अंतरिम मुखिया सोनिया गांधी (Interim Chief Sonia Gandhi) को अपना इस्तीफा भेज दिया है। मैं पिछले कई दिनों से इस फैसले को लेकर काफी गहराई से सोच-विचार कर रहा था। मैं केरल से आता हूं, जहां कांग्रेस कोई पार्टी नहीं है। यहां कांग्रेस (आई) और कांग्रेस (ए) बतौर केपीसीसी के तौर पर काम करती है। ये दो सियासी पार्टियों को समन्वय समिति है।

कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर इल्ज़ाम लगाते हुए उन्होनें ने कहा कि, केरल की दहलीज़ पर जल्द ही बेहद अहम चुनाव दस्तक देने वाले है। लोग चाहते हैं कि कांग्रेस वापसी करें, लेकिन कांग्रेस के टॉप लीडर्स द्वारा गुटबंदी को बढ़ावा दिया जा रहा है। मैं कांग्रेस आलाकमान से कहता हूँ कि इस तरह का चलन पार्टी में खत्म होना चाहिए, लेकिन हाईकमान दोनों गुटों द्वारा दिये गये प्रस्ताव पर सहमत दिख रही है। चाको केरल की त्रिशूर लोकसभा सीट (Thrissur Lok Sabha seat) से पूर्व सांसद रह चुके हैं। हाल ही में चुनाव आयोग ने ऐलान किया था कि 140 सदस्यीय केरल विधानसभा के लिए चुनाव 6 अप्रैल को होगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More