टेक डेस्क (शौर्य यादव): इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के फरमान बाद पबजी (PUBG Moblie) मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट की डेवलपर कंपनी टेनसेंट (Tencent) ने हाल ही में बड़ा फैसला लेते हुए देशभर में पबजी को बंद कर दिया है। यानि कि आज से जिन यूजर्स के मोबाइल में पहले से ही पबजी डाउनलोडेड था, वो भी अब ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पायेगें। साथ ही वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) या दूसरे मुल्कों के सर्वर के जरिए इसे किसी तरह से अपने मोबाइल पर भी नहीं खेला जा सकेगा।
इस मुद्दे पबजी इंडिया ने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा कि- इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) द्वारा जारी अधिसूचित आदेश के अनुसार टेनसेंट गेम्स अपनी सभी सेवायें और एक्सेस आज से बंद (30 अक्तूबर 2020) करने जा रहा है। यूजर्स के डेटा को सुरक्षित रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कंपनी ने हमेशा से ही भारत सरकार द्वारा जारी डेटा सिक्योरिटी कानून और नियमों का पालन किया है। सरकारी बाध्यताओं के कारण हमें ये करने का खेद है। आप सभी फैंस का बेहद शुक्रिया।
गौरतलब है कि हाल ही में पबजी कॉर्प को टेसेंट ने सभी स्वामित्वधिकार वापस लौटा दिये है। टेसेंट क्राफ्ट्स गेम यूनियन (Tencent Crafts Game Union) की कंपनी है। ये खब़र प्रोफेशनल गेमर्स के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। मोबाइल गेमिंग में तकरीबन 25 फीसदी इसकी हिस्सेदारी रही है। जब भारत सरकार ने 118 चाइनीज मोबाइल्स ऐप पर पाबंदी की घोषणा की तो टेसेंट क्राफ्ट्स गेम यूनियन के बाज़ार मूल्य में 34 अरब डॉलर की सीधी गिरावट दर्ज की गयी थी। कंपनी की सबसे ज़्यादा कमाई इसी ऐप के जरिये होती थी। तकरीबन रोज ही इस गेम के 3 करोड़ एक्टिव यूजर गेम खेलते थे। एक्टिव यूजर के मामले में सबसे ज़्यादा आंकड़ा इंडियन यूजर्स का ही था। यहीं वज़ह है कि टेसेंट को सबसे ज़्यादा कमाई भारत में पबजी से ही होती थी।