न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर (SSP Akash Tomar) की शानदार अगुवाई में सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) ने नशा तस्करों (Drug Smugglers) के खिलाफ बड़ी मुहिम छेड़ रखी है। इसी क्रम में आज कुतुबशेर थाना पुलिस (Qutubsher Police Station) को मुखबिर तंत्र से पुख़्ता जानकारी मिली कि भाऊपुर पुलिया के पास से अवैध नशा कारोबार गिरोह के सदस्य एक दूसरे से मिलने वाले है। इस जानकारी की बुनियाद पर तुरन्त खास पुलिस दस्ते को तैयार पर मौके के लिये रवाना कर दिया गया।
पुलिस दस्ते में मौके की निशानदेही कर अपनी पोजिशन ले ली। तड़के सुबह छह बजे पुलिस दस्ते ने बिलाल, रोहित सैनी और रजत को सबूतों के साथ हिरासत में ले लिया। धरपकड़ की इस कवायद के दौरान गिरोह के एक सदस्य सोनू उर्फ परवेज पुलिसिया हिरासत में आने से पहले ही मौके से फरार हो गया।
तफ्तीश के दौरान अभियुक्तों के पास से कुतुबशेर थाना पुलिस को 48 कट्टे अवैध डोडा पोस्त (Illegal Doda Poppy) जिसका कुल वजन 1056 किलोग्राम है, बरामद किया गया। माना जा रहा है इसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार में कीमत एक करोड रूपये है। साथ ही 399 चाउमीन के प्लास्टिक कट्टे, फर्जी नंबर प्लेट वाली कैन्टर, देसी तमंचा दो कारतूस और दो चाकुओं की भी बरामदगी की गयी है।
थाना कुतुबशेर पुलिस ने हिरासत में लिये गये अभियुक्तों के खिलाफ आयुध अधिनियम, भारतीय दंड संहिता और एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही अभियुक्तों के खिलाफ मजबूत चार्जशीट बनाकर कोर्ट के सामने पेश किया जायेगा।
इसके साथ ही फरार अभियुक्त (Absconding Accused) सोनू उर्फ परवेज की धरपकड़ के लिये संभावित ठिकानों की निशानदेही कर दबिश दी जा रही है। बता दे कि इस बड़ी कार्रवाई की कमान प्रभारी निरीक्षक थाना कुतुबशेर पीयूष दीक्षित (Inspector-in-Charge Police Station Qutubsher Piyush Dixit) संभाल रहे थे।