Bigg Boss 14: इस Task का वार, क्या contestant घर में रह पायेगें बरकरार

एंटरटेनमेंट डेस्क (यामिनी गजपति): बिग बॉस के इस सीज़न (Bigg Boss 14) में अब धीरे-धीरे मेलोड्रामा, इमोशंस और सस्पेंस का तड़का बढ़ता जा रहा है। ड्रामे में इज़ाफा करने के लिए बिग बॉस जानबूझकर ऐसा टास्क देते है, जिससे हालात में एंटरटेनमेंट लगातार बना रहे। अब जल्द ही बिग बॉस सभी कॉन्टेस्टेंट (contestant) को खेती बाड़ी करने का टास्क देने वाले है। खास बात ये है कि इस टास्क से निक्की तम्बोली को अलग रखा गया है।

आज ब्राडकॉस्ट होने वाले शो में इस टास्क को देखा जा सकेगा। हाल ही में ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official instagram account) पर इसकी झलक देखने को मिली। जिसमें सभी कॉन्टेस्टेंट को शो में बने रहने के लिए खेती करने पड़ेगी। ये एक तरह का इम्युनिटी टास्क (Immunity task) है। जिसमें कॉन्टेस्टेंट घर से बाहर गार्डन एरिया में खेती करते नज़र आयेगें। इस काम पर निगरानी के लिए निक्की तम्बोली को मॉनिटर बनाया गया है। बाकी बचे सभी कॉन्टेस्टेंट को दो हिस्सों में बांटा गया है। जो आपस में कॉम्पीटिशन करेगें।

कलर्स की ओर से ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट इसका खुलासा करते हुए लिखा गया कि- Bigg Boss 14 का घर बना फॉर्म लैंड। इस खेत में होगी प्लानिंग और प्लॉटिंग की कितनी खेती। ? प्रोमो में साफ देखा जा सकता है कि सभी कॉन्टेस्टेंट अपने सीनियर्स को इम्प्रेस करके घास और मिट्टी जैसी खेती की बुनियादी हासिल करते है। जिसके बाद गार्डन एरिया को अच्छे से खेती लायक डेवपल करना है। दूसरी टीम को पहली टीम का काम बर्बाद करना है। पवित्रा की टीम खेती का बिगाड़ने में और रूबिका की टीम खेती का काम बनाने लगी हुई है। इस दौरान कई कॉन्टेस्टेंट आपस में भिड़ भी जाते है। कुछ लोग निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) पर भी उंगली उठाते है कि वो एक टीम का पक्ष लेकर मॉनिटर का काम कर रही है।

इस सीज़न के पहले ही हफ़्ते में सारा गुरपाल (Sara Gurpal) घर से बाहर निकल चुकी है। अब सभी खिलाड़ी खुद को घर में बनाये रखने के लिए जूझ रहे है। ऐसे में ये दिलचस्प टास्क क्या नया गुल खिलायेगा। इसका बेसब्री से इंतज़ार रहेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More