एंटरटेनमेंट डेस्क (रागिनी): बिग बॉस-14 (Bigg Boss 14) का सीज़न ट्विस्ट और टर्न से भरा हुआ है। हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता हैं। वैसे तो bb हाउस में हर चीज़ को लेकर घर वालों के बीच नोक-झोंक चलती ही रहती हैं। घर वाले किसी न किसी से तरीके से अपनी दुश्मनी निकाल ही लेते हैं। इस सीज़न में भी घरवालों के बीच नये रिश्ते बने चाहे वो निक्की और जान के बीच दोस्ती का रिश्ता हो या पवित्रा और एजाज़ के बीच तकरार से भरा रिश्ता।
चाहे घर वाले कितनी भी दोस्ती के दावे कर ले लेकिन नॉमिनेशन की प्रक्रिया में सबका असली चेहरा सामने आ ही जाते है। colors ने हाल ही में एक प्रोमो की झलकियां साझा की हैं। जिसमें गायक राहुल वैद्य नेपॉटिज़्म का हवाला देते हुए जान कुमार सानू को नोमिनेट कर सकते हैं। प्रोमो में राहुल ने कहा कि वो जान को इसीलिए नोमिनेट करना चाहेगें, क्योंकि उनको नेपॉटिज़्म से नफरत हैं। राहुल वैद्य का मानना है कि बिग बॉस में सब अपनी मेहनत के दम पर इस घर में आये हैं। वहीं जान अपने पापा (kumar sanu) की वजह से इस घर में हैं।
एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि प्रोमो में दिखाया गया है कि राहुल के बयान से उनके और जान के बीच तकरार बढ़ जाती है। जान कहते हैं “मैं खुशकिस्मत हूं कि कुमार सानू मेरे पिता हैं। हर कोई भाग्यशाली नहीं होता। राहुल ने जवाब में कहा ” मुझे किसी को अपना पिता बनाने की जरूरत नहीं है “
हालांकि रुबीना दिलैक और निशांत मलकानी ने राहुल को इस बात के लिया खरी खोटी सुनाई। वही ट्विटर पर लोग राहुल के सपोर्ट में आये उनका मानना हैं कि बिग बॉस जैसे शो पर बहुत हिम्मत चाहिए नेपॉटिज़्म के बारे में बोलने के लिए। पंजाबी सिंगर सारा गुरपाल (sara gurpal) जो अब शो से बाहर हो चुकी हैं, उन्होनें ट्वीट कर लिखा कि नेपॉटिज़्म का पता नहीं। हमारा तो कहीं दूर-दूर तक कोई इस इंडस्ट्री में नहीं था। हमने खुद पहचान बनायी है। और आगे भी यहीं कोशिश रहेगी। राहुल वैद्य ने एक रियलटी शो के बाद अपने पैरेन्ट्स को प्राउण्ड किया। ये वाकई काबिले तारीफ है। अगर तुम ये पढ़ रहे हो तो ये वक्त तुम्हारा है Hard work pays off
बिग बॉस हर गुजरते दिन के साथ और ज़्यादा दिलचस्प होता जा रहा हैं और अब इस सफ़र में तीन और नये चेहरे वाइल्ड कार्ड contestant के तौर पर जुड़ गए हैं।