Bihar : जहानाबाद में शरजील इमाम के पैतृक घर पर दिल्ली पुलिस का छापा

पटना। असम और पूर्वोत्तर भारत (Assam and North-East India) को देश से अलग करने की बात करने वाले जेएनयू (JNU) के छात्र शरजील इमाम (Sharjeel Imam) के जहानाबाद (Jahanabad) के काको स्थित घर पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने रविवार को छापेमारी की। यहां मिल रही सूचनाओं के अनुसार पुलिस को वहां शरजील तो नहीं मिला लेकिन उसने उसके दो चचेरे भाइयों और स्थानीय एक टैक्सी चालक को हिरासत में लेकर उनसे पांच घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद तीनों को छोड़ दिया।

जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस ने आज लगभग बारह बजे इसके लिए उनसे सहयोग मांगा था। उन्होंने बताया कि शरजील के खिलाफ दिल्ली में धारा 124ए, 153ए, 153बी और 505(2) के तहत मामला दर्ज है। इस मामले में शरजील फरार है। पुलिस इसी सिलसिले में उसे गिरफ्तार करने यहां आई थी।

गौरतलब है कि शरजील ने दिल्ली के शाहीनबाग में सीएए के विरोध में लंबे समय से धरना दे रही महिलाओं के बीच जाकर विवादित बयान दिया था । उसने धरना का समर्थन करते हुए कहा था कि  लोग संगठित हों तो वह असम और पूर्वोत्तर राज्यों को कुछ समय के लिए देश से अलग कर सकता है। शरजील ने इसके उपाय भी बताए हैं। उसका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसी मामले में उप्र (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) और असम (Assam) के गुवाहाटी (Guwahati) तथा दिल्ली में उसके खिलाफ राजद्रोह तथा अन्य धाराओं में केस दर्ज किये गए हैं। 

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More