Bihar Crime: थाने के पास खूब छलके ज़ाम और लगे बार बालाओं के ठुमके, हुई गिरफ्तारी

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शराबबंदी की योजना अक्सर बिहार (Bihar) में लोग मुंह चिढ़ाते रहे हैं। गाहे-बगाहे सूबे के कई जिलों में अवैध शराब की धरपकड़ की जाती रही है।हाल ही में कुछ ऐसा वाकया राजधानी पटना में देखने को मिला। जहां पाटलिपुत्र थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर एक बर्थडे पार्टी में जमकर जाम छलकाया जा रहा था और बार बालाओं के ठुमके लग रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी। जिसके बाद कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई।

पुलिस ने जब मैरिज हॉल पर छापा मारा तो स्टेज पर बार बालाएं उन्हें नाचती हुई मिली। जबकि कुछ कमरे में बैठी हुई थी। इस दौरान पुलिस वहां से नशे में बुरी तरह धुत्त पांच युवकों को गिरफ्तार किया। आगे की कार्रवाई करते हुए मैरिज हॉल के कई कमरों की तलाशी ली गई। जहां से अवैध शराब (Illegal liquor) की बरामदगी हुई। पकड़े युवकों पर बिहार शराबबंदी कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। शुरुआती जांच में ये भी सामने आया कि किसी भी बार बाला ने शराब का सेवन नहीं किया था। लिहाजा उन्हें छोड़ दिया गया।

आगे की जांच के लिए पुलिस ने मैरिज हॉल (Marriage hall) को भी सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि बर्थडे पार्टी में नाचने के लिए बार डांसरों को कोलकाता से बुलाया गया था। गिरफ्तारी में पकड़ा गया युवक शुभम इन्हें पटना लेकर पहुंचा था। जो कि पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। घटना की खबर मिलते ही आप लोग काफी भौंचक्के रह गये। उन्हें लग ही नहीं रहा था कि कोई थाने से इतनी कम दूरी होने पर ये वारदात कर सकता है।

इस बर्थ डे पार्टी की जानकारी पाटलिपुत्र थाना इंचार्ज को काफी पहले से थी। जिसके बाद पुलिस ने इस पार्टी पर नजरें बनाये रखी। जैसे ही यहां पर शराब पहुंचने की खबर मिली तो पुलिस टीम ने तुरंत दबिश देकर अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More