न्यूज़ डेस्क (बिहार): जनसंख्या नियन्त्रण की पहल करते हुए बिहार सरकार देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रदेश में आये प्रवासी मजदूरों के बीच गर्भ-निरोधक गोलियां (contraceptive pills) और कॉन्डोम बांट रही है। इस मुहिम के लिए बिहार सरकार ने केयर इंडिया नामक गैर-सरकार संगठन से गठजोड़ किया। इस कवायद की शुरूआत 20 मई से राज्य सरकार द्वारा बनाये गये क्वारन्टीन सेन्टर्स से हुई।
बिहार सरकार और केयर इंडिया क्वारंटीन सेन्टर्स में प्रवासी श्रमिकों द्वारा तयशुदा अवधि पूरी करने के बाद घर जाने से पहले उन्हें गर्भ-निरोधक गोलियां और कॉन्डोम बांट रहे है।
महिलाओं के बीच गर्भ निरोधक गोलियों के वितरण के लिए आशा (Accredited Social Health Activist) कार्यकर्ताओं की तैनाती की गयी है। और पुरूषों के बीच केयर इंडिया के परिवार नियोजक समन्वयक और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कॉन्डोम का वितरण कर रहे है।