Nepal जेल से रिहा हुआ बिकनी किलर चार्ल्स शोभराज, भेजा जा सकता है फ्रांस

न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): फ्रांस के सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज को आज (23 दिसंबर 2022) नेपाल (Nepal) की सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया। बीते बुधवार को नेपाल के सर्वोच्च न्यायालय ने बुढ़ापे और बिगड़ते सेहत हालातों की बुनियाद पर शोभराज (Charles Sobhraj) को रिहा करने का फरमान जारी किया था। चार्ल्स शोभराज साल 2003 से दो अमेरिकी पर्यटकों की हत्या के आरोप में नेपाली जेल में सजा काट रहा था। कोर्ट इस निष्कर्ष पर पहुँची कि 78 चार्ल्स को रिहा कर दिया जायेगा क्योंकि वो जेल में रहते हुए सज़ा की 95 फीसदी अवधि पहले ही पूरी कर चुका है।

बुधवार शाम को सुनाये गये फैसले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने कहा कि, “जेल प्रबंधन के नियमन में 65 साल से ज्यादा उम्र के और अच्छे आचरण वाले कैदियों की जेल की सजा में 75 फीसदी तक की छूट का प्रावधान है।”

शोभराज के वकील लंबे समय से क्षमादान के लिये अदालत के दखल की मांग कर रहे थे। उन्होनें विभिन्न याचिकाओं में वरिष्ठ नागरिक अधिनियम 2063 के खंड 12 (1) के प्रावधानों का हवाला देते हुए चार्ल्स शोभराज की जेल की सजा को माफ करने की मांग की थी। अदालत ने अब सरकार को 15 दिनों के भीतर शोभराज को उसके गृह देश वापस भेजने की व्यवस्था करने का आदेश दिया है।

सेंट्रल जेल में जेलर ईश्वरी प्रसाद पांडेय शोभराज के मेडिकल चेकअप से पहले काठमांडू (Kathmandu) में मीडिया से कहा कि- “लंबे समय तक सेंट्रल जेल में जेल में बंद फ्रांसीसी नागरिक चार्ल्स शोभराज को 21 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा रिहा करने का आदेश दिया गया है। हमने काठमांडू और भक्तपुर जिला न्यायालय (Bhaktapur District Court) के रिकॉर्ड की जांच की और उनसे मंजूरी का अनुरोध किया है। उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं। हम अब उसे जेल से रिहा करने की तैयारी कर रहे हैं और फिर हम उसे इमीग्रेशन डिपार्टमेंट को सौंप देंगे। तैयारी पूरी होने के बाद हम उसे विभाग में ले जायेगें”

कुख्यात अपराधी ने नेपाल के अधिकारियों से उसे एक होटल में रहने देने और काठमांडू के गंगालाल हार्ट अस्पताल (Gangalal Heart Hospital) में ओपन हार्ट सर्जरी कराने की भी अपील की है। लेकिन अधिकारी अभी इस पर फैसला नहीं ले पाये हैं।

इस मुद्दे पर एक अधिकारी ने कहा कि-“मैंने चार्ल्स से बात की और उन्हें बताया कि मीडिया बाहर इंतजार कर रहा है और बात करना चाहता है। जेल अधिकारी भी उनकी बात करवाने के लिये तैयार थे लेकिन उन्होंने (चार्ल्स) मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया। साथ ही गंगालाल में उनके इलाज के बारे में भी बात की गयी। अस्पताल और निर्वासन के समय तक होटल में रहने की उनकी इच्छा पर भी विचार किया जा रहा है। गृह मंत्रालय और जेल प्रबंधन विभाग से लगातार इस मुद्दे पर बातचीत चल रही है। इन सभी बातों पर फैसला आज (23 दिसंबर 2022) होगा।

कई देशों में पुलिस मामलों के साथ कुख्यात अपराधी को 1975 में अमेरिकी नागरिक 29 वर्षीय कोनी जो बोरोनज़िच और उसकी कनाडाई प्रेमिका 26 वर्षीय लॉरेंट कैरीयर की हत्या का दोषी ठहराया गया था।

19 सितंबर 2003 को गिरफ्तार शोभराज की आजीवन कारावास की सजा अगले साल 18 सितंबर को खत्म होगी। वियतनामी और भारतीय मूल के इस फ्रांसीसी नागरिक ने 1970 के दशक में पूरे एशिया में कई सिलसिलेवार हत्यायें कीं थी। शोभराज को 20 से ज्यादा हत्याओं में दोषी पाया गया है। शोभराज ने फ्रांसीसी टूरिस्ट को जहर देने और एक इजरायली नागरिक की हत्या करने के लिये भारत में 21 साल रहा।

शोभराज को साल 2014 में कनाडाई पर्यटक लॉरेंट कैरिएर की हत्या का दोषी पाये जाने के बाद 20 साल की जेल की सजा भी मिली थी, जिसकी 1975 में हत्या कर दी गयी थी। फ्रांसीसी सीरियल किलर को साल 2004 में काठमांडू के एक कैसीनो में पहली बार देखे जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More