न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): भारत इस साल G20 की अध्यक्षता कर रहा है। इसी फेहरिस्त में जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर में भारत तीन दिवसीय पर्यटन कार्य समूह की बैठक की मेजबानी करने जा रहा है। जी20 प्रतिनिधि जल्द ही बैठक के लिये श्रीनगर पहुँचने वाले हैं। इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ने बीते रविवार (21 मई 2023) को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की अपनी 3 दिवसीय दौरे की शुरूआत की।
पाकिस्तान (Pakistan) की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी इलाके के लोगों को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि चीन पहले ही जम्मू-कश्मीर को विवादित इलाका बताकर में इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम की मेजबानी के लिये भारत की खुली निंदा कर चुका है।
इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग (Singapore High Commissioner Simon Wong) श्रीनगर पहुंच चुके है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, “पर्यटन पर G20 कश्मीर में तीसरी वर्किंग ग्रुप मीटिंग के लिये बेहद सुंदर श्रीनगर (Srinagar) में उतरा हूँ। जम्मू-कश्मीर में बेमिसाल पर्यटन स्थलों और अनुभवों की खोज के लिये बेकरार हूं!”
इस ऐतिहासिक G20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक के मद्देनजर श्रीनगर में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद कर दी गयी है। G20 बैठक स्थल के आसपास राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और MARCOS कमांडो तैनात किये गये हैं। इसके अलावा किसी भी तरह की आतंकी घटना को रोकने के लिये जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) के स्पेशल ऑप्रेशन ग्रुप (एसओजी) को भी तैनात किया जायेगा। बताया जा रहा है कि G20 प्रतिनिधि के आने के साथ ही और कार्यक्रम खत्म होने के साथ कई दौर की सुरक्षा समीक्षा लगातार की जायेगी, साथ ही जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को रिजर्व में रखा गया है।
बता दे कि G20 कार्यक्रम क्षेत्र की पर्यटन क्षमता और सांस्कृतिक समृद्धि को उजागर करने का एक अनूठा मौका अपने साथ लाया है।