न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने आज (25 मार्च 2022) मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें बीरभूम हिंसा (Birbhum Violence Case) पर उनके बयान की मांग की गयी। इस दौरान भाजपा विधायकों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि- राज्य सरकार द्वारा एसआईटी (SIT) तथ्यों को दबाने की कोशिश की गयी। हमने मामले में सीबीआई जांच (CBI Probe) की मांग की थी ताकि सच्चाई का खुलासा किया जा सके। हम मामले में सीबीआई जांच के आदेश के लिये उच्च न्यायालय को धन्यवाद देते हैं। हम मानते हैं कि निष्पक्ष अब जांच की जायेगी। इससे पीड़ितों और उनके परिवारों को इंसाफ मिलेगा”
भाजपा विधायकों ने आगे कहा कि- हम ये भी मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) पूरी घटना के बारे में सदन को अवगत कराये, साथ ही सदन में इसकी चर्चा भी करें। हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक मुख्यमंत्री सदन में इस मामले पर बयान नहीं देती है।
इस बीच कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) ने आज (25 मार्च 2022) मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच का आदेश दिया। उच्च न्यायालय ने एक रिपोर्ट मांगी जिसे 7 अप्रैल तक पेश किया जाना है। मामले की जांच पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा गठित एसआईटी द्वारा की जा रही थी।
बता दे कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम के रामपुरहाट इलाके (Birbhum’s Rampurhat area) में बीते मंगलवार (22 मार्च 2022) को तृणमूल कांग्रेस के नेता भादू शेख (Trinamool Congress leader Bhadu Sheikh) की हत्या के बाद भीड़ द्वारा घरों में आग लगाने के बाद कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी। पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज मालवीय ने बताया कि इस मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।