हिंदुत्व और विकास के एजेंडे पर BJP ने दिया हमें मजबूत समर्थन : सीएम एकनाथ शिंदे

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज (6 जुलाई 2022) कहा कि उनकी अगुवाई वाली सरकार को भाजपा (BJP) को दिया समर्थन पार्टी न सिर्फ सत्ता के लिये बल्कि विचारधारा के लिये भी किया, उन्होनें दावा किया कि जिन विधायकों ने बगावत की और उद्धव ठाकरे को इस्तीफा देने के लिये मजबूर किया, वो सभी “हिंदुत्व” के साथ मजबूती से खड़े थे।

शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने आगे कहा कि शिवसेना (Shiv Sena) के विधायकों को महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) शासन के दौरान काम करने में मुश्किल हो रही थी। कांग्रेस और एनसीपी (Congress and NCP) जो कि इसके घटक थे वो हमारी जमीन हासिल करने की कोशिश कर रहे थे। सभी अंदाज़ा लगा रहे थे, जनता में ये धारणा थी कि भाजपा सत्ता के लिये कुछ भी करती है। लेकिन उन्होंने लोगों को दिखाया है कि इन 50 लोगों ने हिंदुत्व (Hindutva) का आश्रय लिया है। वैचारिक स्थिति और उनका (भाजपा का) एजेंडा विकास और हिंदुत्व का है ऐसे में उनका समर्थन किया जाना चाहिये। और अधिक संख्या में विधायक होने के बावजूद उन्होंने हमारा समर्थन किया। उन्होंने हमें मुख्यमंत्री पद के लिये समर्थन दिया।’

शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उनसे कहा कि राज्य को आगे ले जायें, विकास की ओर ले जायें और विकास कार्यों को आगे बढ़ायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विकास के प्रयासों में उन्हें और केंद्र के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

इसी क्रम में सीएम शिंदे ने आगे कहा कि- ये बड़ी बात है। केंद्र हमारे साथ है। हमने कुछ भी अवैध नहीं किया है। चुनाव पूर्व गठबंधन भाजपा और शिवसेना के बीच था। हम उस पार्टी के साथ गठबंधन कर रहे हैं।”

अगले विधानसभा चुनाव में उनके गठबंधन को 200 सीटें जीतने के उनके दावे के बारे में पूछे जाने पर शिंदे ने कहा कि 170 विधायक गठबंधन के साथ हैं और सिर्फ 30 और बचे हैं।ऐसे में हमें 200 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस (BJP leader Devendra Fadnavis) ”बड़ा दिल” दिखाते हुए उपमुख्यमंत्री बने हैं।

शिंदे ने कहा कि ये फडणवीस के लिये अप्रत्याशित था लेकिन उन्होंने भाजपा आलाकमान के निर्देशों का पालन किया। अपनी बात आगे बढ़ाते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि मेरे (बालासाहेब और आनंद दिघे) जैसे कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाया गया, मैं पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा (Home Minister Amit Shah and BJP chief JP Nadda) का आभारी हूं। मैनें कल नड्डाजी को धन्यवाद दिया। लोगों के बीच जो धारणा थी, वो पूरी तरह से बदल गई है कि भाजपा न सिर्फ सत्ता के लिये बल्कि विचारधारा के लिये भी है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More