न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते बुधवार को विपक्षी भाजपा (BJP) पर तीखा हमला करते हुए भगवा पार्टी को “गिद्ध, बेकार और नाकारा” कहा। उन्होंने साल 2016 की नोटबंदी की कवायद को भी घोटाला बताया। वो बंगाल के बांकुरा जिले (Bankura district of Bengal) में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित कर रही थीं।
“भाजपा एक बेकार पार्टी है। ये देश की अब तक की सबसे नाकारा पार्टी है। ये देश के लिये अच्छा होगा अगर ये अगले लोकसभा चुनावों में हार जाती है। ये एक गिद्ध की तरह है, जो कि किसी के मरने की इंतज़ार करते है ताकि ये लाशों को नोंच सके।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गेहूं आपूर्ति संकट (Wheat Supply Crisis) के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। 500 रुपये के नकली नोटों के चलन में इज़ाफे का दावा करने वाली आरबीआई (RBI) की हालिया रिपोर्ट का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा कि नोटबंदी (Demonetisation) बहुत बड़ा घोटाला है। इस मामले पर उन्होनें दो टूक कहा कि- “नोटबंदी एक बड़ा घोटाला था। हमने इसके जरिये क्या हासिल किया? उस वक़्त भी मैंने कहा था कि मुद्रा वापस लेने से बड़ी समस्या होगी और लोगों की मदद नहीं होगी। और अब ये साबित हो गया है। 500 रुपये के जाली नोटों में 102 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
बनर्जी ने भाजपा की अगुवाई वाले केंद्र पर पश्चिम बंगाल (West Bengal) को उसके वित्तीय बकाया का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वो राज्यों को भुगतान नहीं कर सकती है तो उसे देश पर शासन करने का कोई हक़ नहीं है। गिद्धों वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य (BJP spokesperson Samik Bhattacharya) ने कहा कि ये तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की मानसिकता को दिखाता है।
बनर्जी भाजपा के सबसे कटु आलोचकों में से एक हैं। पिछले हफ्ते उन्होंने पार्टी नेतृत्व की तुलना तानाशाह एडोल्फ हिटलर, जोसेफ स्टालिन और बेनिटो मुसोलिनी (Joseph Stalin and Benito Mussolini) से की थी।