BJP नेता जिट्टा बालकृष्ण रेड्डी ने CM KCR को बताया शराबी और धोखेबाज, पुलिस ने किया मामला दर्ज

न्यूज डेस्क (वृंदा प्रियदर्शिनी): तेलंगाना पुलिस ने हाल ही में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (CM KCR) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में भाजपा नेता जिट्टा बालाजृष्ण रेड्डी (BJP leader Jitta Balakrishna Reddy) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामले में तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय कुमार (Telangana BJP President Bandi Sanjay Kumar) के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है। टीआरएस (TRS) सोशल मीडिया विंग के सदस्य वाई सतीश रेड्डी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि राज्य के स्थापना दिवस पर आयोजित नाटक में केसीआर के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी की गयी थी।

जिट्टा बालकृष्ण रेड्डी को हयातनगर (Hayatnagar) पुलिस ने हैदराबाद के घाटसेकर टोल गेट (Ghatsekar Toll Gate of Hyderabad) से गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता ने शिकायत में कहा कि बंदी संजय, जिट्टा बालकृष्ण रेड्डी, रानी रुद्रमा, बोड्डू येलन्ना उर्फ ​​दारुवु येलान्ना (Rani Rudrama, Boddu Yelanna alias Daruvu Yelanna) और उनकी टीम ने लोगों को गुमराह करने, नफरत और अशांति फैलाने के इरादे से मुख्यमंत्री और सरकार पर झूठे आरोप लगाकर सरकारी योजनाओं को बदनाम किया है।”

पुलिस ने कहा कि आरोपी ने अपमानजनक टिप्पणी की, मुख्यमंत्री के खिलाफ निजी हमले किये और उन्हें शराबी और धोखेबाज बताया। नाटक ने कथित तौर पर लोकतांत्रिक रूप से चुने गये व्यक्ति की छवि को खराब किया। उन्होंने कहा कि इस नाटक ने जनता में संकट पैदा किया, जिन्होंने उन्हें संवैधानिक पद के लिये चुना था। मामला लोकतांत्रिक लोकाचार के खिलाफ है और इसने जनता के जनादेश को चोट पहुंचायी है।

बता दे कि बीजेपी और टीआरएस कई हफ्तों से एक दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे है। पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने केसीआर पर वंशवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि देश की युवा आबादी को वंशवाद की राजनीति के कारण राजनीति में शामिल होने का मौका नहीं मिल रहा है। टीआरएस ने इसका जवाब देते हुए कहा कि बीसीसीआई अधिकारी जय शाह (Jai Shah) और भाजपा विधायक पंकज सिंह (BJP MLA Pankaj Singh) वंशवाद की राजनीति की उपज हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More