#LaalSinghChaddha: Aamir Khan के खिलाफ लोनी BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दर्ज कराया मुकदमा

न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): गुरुवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ट्रोनिका सिटी थाने में फ़िल्म अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) के खिलाफ कॉरोना गाइडलाइन्स के उल्लंघन का मामला दर्ज करवाया है। आमिर खान ने लोनी में एक कार्यक्रम में कॉरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन करते हुए बिना मास्क और बिना सामाजिक दूरी का पालन करते हुए भीड़ से मिलते रहें जिसपर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आपत्ति जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।

नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि मुंबई में कॉरोना संक्रमण बहुत अधिक है जिसके चलते अभिनेता को सभी कोरोना गाइडलाइन्स को फ़ॉलो करना चाहिए था।

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने तहरीर में लिखा है कि आमिर खान अपनी टीम के साथ लोनी में आए थे इस दौरान आमिर और उनकी टीम का कोई भी व्यक्ति मास्क का इस्तेमाल करता हुआ नही दिखाई दिया साथ ही भारी भीड़ में शामिल होने के बावजूत सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नही किया गया।

WhatsApp Image 2020 10 29 at 4.51.23 PM

वहाँ उपस्थित लोगो ने बताया कि आमिर खान व उनके साथ आये हुए लोगों में कोरोना महामारी जैसे लक्षण भी दिखाई दे रहे थे। नंदकिशोर ने कहा कि लोनी में कोरोना महामारी की स्थिति नगण्य है जबकि दिल्ली मरकज की तरह ही मुम्बई में कोरोना महामारी सबसे ज्यादा है इसलिये बाहर से लोनी आये आमिर खान व उनकी टीम को कोरोना संक्रमण से इन्कार नही किया जा सकता है। हमारा स्टैंड शुरू से साफ है कि लोनी में बाहर से आकर कोई भी कॉरोना फैलाने की कोशिश करेगा, वो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

फिल्म अभिनेता आमिर खान के खिलाफ कोरोना महामारी नियमो के तहत मुकदमा दर्ज करने का तहरीर दी गई है जिससे भविष्य में कोई अन्य व्यक्ति बाहर से आकर कॉरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन व नियम तोड़ने का दुस्साहस न कर सकें।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More