न्यूज डेस्क (ओंकारनाथ द्विवेदी): बिहार के पटना में विपक्ष की बैठक से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यालय के बाहर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें राहुल गांधी को असल जिन्दगी का देवदास करार दिया गया है। पोस्टर में लिखा है कि- ”ममता दीदी ने कहा बंगाल छोड़ दो, केजरीवाल ने कहा दिल्ली और पंजाब छोड़ दो, लालू-नीतीश ने कहा बिहार छोड़ दो, अखिलेश ने कहा उत्तर प्रदेश छोड़ दो, स्टालिन ने कहा तमिलनाडु छोड़ दो, वो दिन दूर नहीं जब सब मिल गए कहेंगे, कांग्रेसी (राहुल) राजनीति छोड़ दो। पोस्टर में कहा गया है कि, शाहरुख खान रील देवदास और रियल लाइफ में राहुल गांधी देवदास है।
बता दे कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) आज बिहार के पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से आयोजित विपक्षी नेताओं की बैठक में हिस्सा पहुंचे, जिसका मकसद भाजपा से मुकाबला करने के लिये संयुक्त विपक्षी मोर्चा बनाने के ले आम सहमति बनाना है। बैठक से पहले पत्रकारों से बात करते हुए खड़गे ने कहा कि विपक्षी दलों का एजेंडा केंद्र में भारतीय जनता पार्टी सरकार को हटाना है और हम सभी मिलकर लड़ेंगे।
बिहार के पटना में विपक्ष की बैठक के लिये निकलते समय खड़गे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “हम सभी बीजेपी के खिलाफ मिलकर लड़ना चाहते हैं और हमारा एजेंडा बीजेपी सरकार को हटाना है।”
इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने पूछा कि- ”आगामी लोकसभा चुनाव के लिये विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा? पटना में नीतीश कुमार 2024 के लिये बारात सजा रहे हैं। बारात में तो दूल्हा भी होता है, पर इस बारात का दूल्हा कौन है? हर कोई खुद को पीएम पद दावेदार बता रहा है।”
विपक्षी एकता बैठक की मेजबानी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे, जिसका मकसद भाजपा से मुकाबला करने के लिये संयुक्त विपक्षी मोर्चा बनाने के लिये आम सहमति बनाना है। सूत्रों के हवाले से सामने आ रहा है कि संयुक्त विपक्षी मोर्चा के लिये नीतीश कुमार के संयोजक होगें।
बैठक से पहले पत्रकारों से बात करते हुए खड़गे ने कहा कि विपक्षी दलों का एजेंडा केंद्र में भारतीय जनता पार्टी सरकार को हटाना है और हम सभी मिलकर लड़ेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शुक्रवार को पार्टी नेता राहुल गांधी के साथ पटना में विपक्षी एकता बैठक में शामिल है।
बैठक से पहले पटना पहुंचने वाले नेताओं में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) खासतौर पर शामिल है।