नई दिल्ली (वृंदा प्रियदर्शिनी): भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद प्रवेश वर्मा आज (8 नवंबर 2021) छठ पूजा (Chhath Puja) मनाने के लिये राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आईटीओ के पास यमुना घाट पहुंचे। बता दे कि इससे पहले दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने तयशुदा जगहों पर छठ पूजा उत्सव मनाने को मंजूरी दी थी लेकिन यमुना घाटों पर नहीं।
मीडिया से बात करते हुए वर्मा ने कहा, "आज पूजा शुरू हो गयी है, मैं यहां छठ पूजा शुरू करने आया हूं ताकि सभी पूर्वांचली (Purvanchali) भाई-बहन त्यौहार मना सकें।" भाजपा सांसद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की आलोचना की और कहा कि उन्हें उन लोगों की चिंता नहीं है जिन्होंने उन्हें वोट दिया, बल्कि वो पंजाब चुनाव (Punjab elections 2022) पर अपना ध्यान लगाये हुए है।
उन्होंने आगे कहा कि, "मुख्यमंत्री को पूर्वांचल के लोगों ने वोट दिया था और अब वो उन पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।" गौरतलब है कि इस साल छठ का त्यौहार 8 नवंबर से 'नहाई खाई' अनुष्ठान के साथ शुरू होगा और 11 नवंबर को श्रद्धालुओं द्वारा 'उषा अर्घ्य' (उदीयमान भगवान सूर्य की प्रार्थना) करने के साथ समाप्त होगा। छठ का मुख्य उत्सव 10 नवंबर को है जब श्रद्धालु सूर्य भगवान (God Sun) को 'अर्घ्य' अर्पित करेंगे।