न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party-BJP) ने कथित तौर पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे (MNS Chief Raj Thackeray) के बेटे अमित ठाकरे (Amit Thackeray) को महाराष्ट्र कैबिनेट (Maharashtra Cabinet) की पेशकश की है। बता दे कि अमित ठाकरे एमएलसी या विधायक (MLC or MLA) नहीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी का मकसद ठाकरे परिवार (Thackeray Family) के एक सदस्य को सरकार में शामिल करके महाराष्ट्र की सियासत में उद्धव ठाकरे फैक्टर का मुकाबला करना है।
शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के तख्तापलट को प्रभावित करने और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की सरकार को गिराने के हफ्तों बाद ये कदम सामने आया है। शिवसेना (Shiv Sena) के दो धड़े अब शिवसेना के आधिकारिक चुनाव चिह्न का इस्तेमाल करने के अधिकार के लिये जोरदार लड़ाई लड़ रहे हैं।
उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य को भविष्य में शिवसेना की कमान संभालने के लिये तैयार कर रहे हैं। भाजपा राज्य के युवाओं को अपनी ओर खींचने के लिए अमित ठाकरे को आदित्य के सामने खड़ा करना चाहती है। मनसे नेताओं ने दावा किया है कि उन्हें इस पेशकश के बारे में कोई जानकारी नहीं है। सामने आयी अपुष्ट रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि राज ठाकरे ने इस पेशकश को नामंजूर कर दिया है।
गौरतलब है कि राज ठाकरे ने अपने चाचा बाल ठाकरे (Bal Thackeray) की पार्टी छोड़कर साल 2008 में महाराष्ट्र नवर्निमाण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) का गठन किया। साल 2009 के विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी ने उम्दा प्रदर्शन किया, लेकिन पिछले कुछ सालों में पार्टी की राजनीतिक छाप लगभग मिट सी गयी है। हाल ही में उनका रूझान बीजेपी के खेमे की तरफ होता दिख रहा है। बता दे कि राज ठाकरे के दो बच्चे हैं- बेटी उर्वशी (Urvashi) और बेटा अमित ठाकरे।
अमित ठाकरे मनसे के सक्रिय सदस्य रहे हैं। हाल ही में अमित ठाकरे और आदित्य ठाकरे मुंबई की आरे कॉलोनी (Mumbai’s Aarey Colony) में कार शेड बनाने के एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सरकार के फैसले के खिलाफ एकजुट दिखे थे। इस प्रकरण को देखते हुए कई लोग हैरत में आ गये थे। महाराष्ट्र की राजनीति राज्य के सबसे बड़े सत्ता ब्लॉकों में से एक है, उद्धव ठाकरे को उनकी ही पार्टी के विधायकों द्वारा कोने में धकेलने के बाद से ही पार्टी में लगातार मंथन की स्थिति बनी हुई है। बता दे कि शिंदे करीब 50 विधायकों के समर्थन का दावा करते हैं। शिंदे खेमे में कई पार्षद भी शामिल हो रहे हैं। हालांकि राज ठाकरे ने वादा किया है कि वो ज़बरदस्त पलटवार करते हुए वापसी करेंगे।