Himachal Pradesh Elections 2022: विधानसभा चुनावों के लिये भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जाने किन-किन दिग्गज़ों का नाम है शामिल

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): Himachal Pradesh Elections 2022: भारतीय जनता पार्टी ने आज (19 अक्तूबर 2022) हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये 62 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। दिलचस्प ये है कि ठीक एक दिन पहले ही कांग्रेस ने अपने 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur), वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा और सतपाल सिंह सत्ती इस लिस्ट में सबसे अहम नाम हैं।

ठाकुर जहां सिराज से चुनाव लड़ेंगे, वहीं शर्मा और सत्ती मंडी और ऊना (Mandi and Una) से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा की नवगठित केंद्रीय चुनाव समिति ने अपने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिये बीते मंगलवार (18 अक्तूबर 2022) को पहली बार बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी प्रमुख जे पी नड्डा शामिल हुए। हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिये 12 नवंबर को मतदान होगा।

01
03

कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट

इस बीच कांग्रेस ने हरोली (Haroli) से मुकेश अग्निहोत्री और डलहौजी (Dalhousie) से पूर्व मंत्री आशा कुमारी को मैदान में उतारा। नादौन और ठियोग (Nadaun and Theog) से पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और कुलदीप सिंह राठौर को चुनावी मैदान में उतारा गया है। पार्टी ने शिमला ग्रामीण (Shimla Rural) से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Former Chief Minister Virbhadra Singh) के बेटे विक्रमादित्य सिंह समेत अपने सभी मौजूदा विधायकों को मैदान में उतारा है।

कुछ दिन पहले कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व भाजपा नेता दयाल प्यारी को पच्छाद (एससी) सीट से मैदान में उतारा गया है। कर्नल धनी राम शांडिल अपनी सोलन (Solan) सीट से और हर्षवर्धन सिंह चौहान अपनी शिलाई विधानसभा सीट (Shillai assembly seat) से चुनाव लड़ेंगे। राज्य के पूर्व मंत्री और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर दरंग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सामने इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है, जो भाजपा और कांग्रेस (BJP and Congress) को कड़ी चुनौती दे रही है। पंजाब (Punjab) में जीत के बाद अब राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा रखने वाली पार्टी की ओर से 64 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी किया जाने की उम्मीद है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More