न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): केन्द्र सरकार पर तीख़ा हमला करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज मोदी सरकार को कोरोना महामारी में फैली प्रशासनिक अव्यवस्था (Administrative disorder) के मुद्दे पर घेरा। साथ ही उन्होनें कोरोना के खिलाफ सभी भारतीयों के लिये मुफ्त टीकाकरण की मांग की। उन्होनें ट्विटकर लिखा कि, चर्चा बहुत हो चुकी। देशवासियों को वैक्सीन मुफ़्त मिलनी चाहिए- बात ख़त्म। मत बनाओ भारत को भाजपा system का victim!
गौरतलब है कि दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे कई राज्य सरकारों ने लोगों को मुफ्त टीके उपलब्ध कराने का फैसला किया है। हाल ही में 19 अप्रैल को मोदी सरकार ने खुले दिल से ऐलान करते हुए 1 मई से 18 वर्ष से ज़्यादा सभी लोगों का टीकाकरण करने की मंजूरी दे दी। साथ ही राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों को सीधे ही वैक्सीन मैन्युफैक्चर्ररस (Vaccine Manufacturers) से टीके खरीदने की अनुमति भी जारी की।
केंद्र सरकार के मुताबिक कोविड -19 टीकों के निर्माता कंपनियां राज्य सरकारों और खुले बाजार में 50 प्रतिशत टीके की डोज बेचने के लिये आज़ाद होगी। ये कवायद आगामी 1 मई से शुरू हो जायेगी। इसके लिये सीरम इंडिया और भारत बॉयोटेक ने रेटलिस्ट भी जारी कर दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा की अपडेटिड जानकारी के अनुसार अब देशभर में कोरोना के कुल 28,13,658 एक्टिव केस है। जिनमें से 3,52,991 केस बीते 24 घंटों के दौरान सामने आये। इसी दौरान 2,812 लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते मौत के सामने घुटने टेक दिये। इसके साथ ही 2,19,272 वायरस इंफेक्शन से उभर कर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके है।