न्यूज़ डेस्क (मुंबई, महाराष्ट्र): भाजपा कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार के खिलाफ सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें मांग की गई कि महाराष्ट्र के सभी मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोला जाए।
भारी पुलिस तैनाती और बैरिकेडिंग के बीच BJP के प्रदर्शनकारियों ने मुंबई में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों का कहना है की मुंबई में सभी धार्मिक स्थलों को खोला जाये। दरअसल मुंबई राज्यपाल भगत सिंह खोश्यरी की और से उद्धव सरकार को एक चिट्ठी लिखी गई जिसमें महाराष्ट्र सरकार से धार्मिक स्थलों को खोलने की बात कही गई है।
चिट्ठी में साफ़ तौर पर ये लिखा गया है की आप सेकुलरिज्म की बात करते है तो फिर अभी तक मंदिरों को क्यूँ नही खोला गया है जबकि रेस्टोरेंट, बार और pub खोल दिए गये तो अभी तक धार्मिक स्थलों पर तालाबंदी क्यूँ है।
भाजपा नेता प्रसाद लाड (Prasad Lad) ने कहा कि, “हम मांग कर रहे हैं कि हमें सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak temple) में प्रवेश करने दिया जाए। अगर वे हमें प्रवेश नहीं देते हैं, तो हम मंदिर में अपना रास्ता बनाएंगे। यह एक पैन-महाराष्ट्र आंदोलन है क्योंकि हम चाहते हैं कि राज्य के सभी मंदिरों को फिर से खोल दिया जाए।