न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): महाराष्ट्र के बीड जिले से कत्ल (Murder) का एक अनोखा मामला सामने आया। जहां एक भैंस की मौत काले जादू से होने के शक में आरोपी दंपति ने अपने रिश्तेदार के बेटे को मौत के घाट उतार दिया। दंपत्ति और उसके परिवार को लगता है कि उसके रिश्तेदार ने ही उनकी भैंस पर काला जादू किया था। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। महाराष्ट्र पुलिस ने ये जानकारी देते हुए बताया कि, रत्नागिरी गांव में इस वारदात को अन्ज़ाम दिया गया। फिलहाल आरोपी रोहिदास सपकाल और पत्नी देवयीबाई सपकाल को पुलिसिया हिरासत (Police custody) में ले लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक बच्चा गांव के बाहर स्कूल के पास अपने दोस्तों के साथ खेलने गया था। जिसके बाद से वो एकाएक लापता हो गया। जब घरवालों ने पड़ोसियों की मदद उसकी खोजबीन शुरू की तो, वो बेहोशी की हालत में स्कूल के पास मिला। आसपास के लोगों ने डॉक्टरी मदद मुहैया करवाने के लिए उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। शुरूआती मेडिकल जांच के दौरान ही डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित (Pronounced Dead) कर दिया।
परिवारजनों की तहरीर पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की। जिसमें सामने आया कि पास में ही रहने वाले एक दम्पत्ति की भैंस की मौत हाल में ही हुई थी। उन्हें और उनके परिवार को लगता था कि, मृतक लड़के के परिवार वालों ने उनकी भैंस पर काला जादू किया था। जिसके चलते भैंस की मौत हो गयी। इस कथित आंशका का बदला लेने के लिए आरोपी दम्पत्ति ने उनके बेटे का गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को स्कूल के पास फेंक दिया। इस तरह अंधविश्वास के चलते एक परिवार का चिराग बेवक़्त बुझ गया।