एंटरटेनमेंट डेस्क (यामिनी गजपति): हाल ही में स्कारलेट जोहानसन ने दावा किया कि मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में वो ब्लैक विडो (Black Widow) नताशा रोमनॉफ के किरदार से बेहद खुश है। इस किरदार ने उन्हें सुपरहीरो के हाइपर-सेक्सुअलाइजेशन से बेहद दूर कर दिया है। साल 2010 में पहली बार उन्हें ब्लॉकबस्टर फिल्म आयरनमैन-2 में बतौर हाइपर-सेक्सुअलाइज सुपर हीरो के तौर पर पेश किया गया था।
एक इंटरव्यूह के दौरान स्कारलेट जोहानसन ने कहा कि, ज़ाहिर तौर पर 10 साल बीत चुके है। इस दौरान कई चीज़े बदली। मैनें खुद में एक अलग किस्म की समझ विकसित की। बतौर महिला मैनें ज़िन्दगी में कुछ अलग मुकाम तय कर रखे है। इसलिये मैं खुद का ज़्यादा माफ करती हूँ। लेकिन कभी कभी ये काफी नहीं होता।
आयरन मैन-2 में अपने किरदार में बारे में बात करते हुए उन्होनें कहा कि, मेरा ये रोल हाइपर-सेक्सुअलाइजेशन से दूर जाने से जुड़ा हुआ था। कहने का मतलब ये कि जब आप 'आयरन मैन 2' देखेगें तो पायेगें कि उसमें काफी सारे शानदार मोमेंट्स थे। मेरे किरदार को काफी सेक्सुअलाइज़्ड तरीके से गढ़ गया था। मानो कि वो किसी खास चीज़ की नुमाइश करने के लिये एक हिस्सा भर था। टोनी स्टार्क के किरदार को (रॉबर्ट डाउनी जूनियर का चरित्र) उसे रेफरेंस प्वाइंट के तौर पर दिखाया गया। उस वक़्त मुझे ये नुमाइश काफी नागंवार लगी, लेकिन बाद में मैनें इसे बतौर तारीफ कबूल लिया।
9 जुलाई, 2021 को स्कारलेट जोहानसन की 'ब्लैक विडो' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ये उनकी पहली सोलो सुपरहीरो फिल्म (Solo Superhero Movie) होगी। वैसे इस फिल्म को पिछले साल ही रिलीज हो जाना चाहिये था, लेकिन वैश्विक कोरोना महामारी के कारण इसकी रिलिजिंग रोकनी पड़ी।