Karachi में हुआ ब्लास्ट, 3 की मौत और कई घायल

न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): सिंध प्रान्त की राजधानी कराची (Karachi) के मस्कान चौरंगी इलाके दो मंजिला इमारत में धमाके के खब़र सामने आ रही है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक तीन लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। ब्लास्ट की चपेट में आकर आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुँचा है। मौके पर पुलिस और बचाव दल की रवानगी कर दी गयी है। धमाके के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शुरूआती रूप से ये सिलेंडर ब्लास्ट (Cylinder blast) लगता है, लेकिन पुलिस की बैलेस्टिक टीम की छानबीन मामले को IED धमाके से जोड़कर देख रही है।

एहियातन तौर पर पूरे इलाके को खाली करवाया लिया गया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक धमाका इमारत की दूसरी मंजिला पर हुआ था। धमाके वाली जगह भीड़भाड़ भरा इलाका है। सभी घायलों का इलाज़ पास के ही पटेल अस्पताल में किया जा रहा है। पाकिस्तानी अखबार द डॉन (Pakistani newspaper The Dawn) के मुताबिक घायलों और मरने वालों की तादाद और भी बढ़ सकती है।

फिलहाल पाकिस्तान की सियासत और आवामी हालात काफी नाज़ुक दौर से गुजर रहे है। हाल में नवाज़ शरीफ के दामाद को हिरासत में ले लिया गया। जिसके बाद पाकिस्तानी सियासी गलियारें में भूचाल आ गया था। बीते मंगलवार को कराची के ही शीरीन जिन्ना कॉलोनी (Sheerin Jinnah Colony) के बस टर्मिनल के पास आईईडी ब्लास्ट हुआ था। जिसमें पांच लोग बुरी तरह जख़्मी हुए थे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More