न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): देशभर में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच सोशल मीडिया पर आम लोग खुलकर मोदी सरकार की आलोचना कर रहे है। इसी के चलते बीते बुधवार (28 अप्रैल 2021) को ट्विटर पर #ResignModi ट्रैंड होता दिखा। इस हैशटैग के तहत कई यूजर्स ने ऑक्सीजन की कमी, आईसीयू बेड्स की कमी और चरमराते मेडिकल स्ट्रक्चर (Medical structure) को लेकर सरकार को घेरने की कवायद में दिखे और साथ ही प्रधानमंत्री मोदी से इस्तीफा देने की मांग करने लगे। तेजी से हैशटेग ट्रैंड होने के बाद इसे फेसबुक ने ब्लॉक कर दिया। जैसे ही मामला यूजर्स के सामने आया तो काफी हो-हल्ला मचा। जिसके बाद फेसबुक ने इसे अपनी गलत बताया। साथ ही इस हैशटेग को फिर से अनब्लॉक कर दिया।
इस मामले पर फेसबुक की अधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आयी। जिसमें कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि, ये हमारी ओर से की गयी गलती है। हमने इस हैशटैग को टेम्परेरी तौर पर ब्लॉक कर दिया था। हम ये साफ कर देना चाहते है कि हमें ऐसा करने के लिये भारत की सरकार की ओर से किसी तरह के निर्देश नहीं मिले। अब इसे फिर से बहाल कर दिया गया है।
ये बात यूजर्स के सामने उस वक़्त सामने आयी कि जब लोगों ने इस हैशटैग को खोजने की कोशिश की। ये ट्विटर प्लेटफॉर्म पर पूरी तरह नदारद दिखा। इसे ब्लॉक करने के बाद ट्विटर ने संदेश जारी करते हुए लिखा कि- इस पोस्ट को टेम्परेरी तौर पर छिपाया गया है। इस पोस्ट से जुड़े कंटेंट फेसबुक कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स (Facebook community standards) के खिलाफ हैं।
इस मामले को लेकर कई फेसबुक यूजर ने भारी ऐतराज जताया। साथ ही उन्होनें इसे लेकर शिकायत की। कुछ यूजर्स ने इसे लोकतंत्र के लिये बड़ा खतरा बताया। कुछ ने कहा कि डेमोक्रैसी में ऐसा होगा उम्मीद नहीं थी। गौरतलब है कि फेसबुक ने इस हैशटैग को महज़ कुछ घंटों के लिये ही ब्लॉक किया था। ये हैशटैग केंद्र सरकार और पीएम मोदी को लेकर पूरी तरह निगेटिव रहा। ये हैशटैग करीब पांच घंटे तक ट्विटर टॉप ट्रेंड करता रहा।