Bollywood एक्ट्रेस Payal Rohatgi को अहमदाबाद में पुलिस ने किया गिरफ्तार

एंटरटेनमेंट डेस्क (नई दिल्ली): Bollywood एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) को पुलिस ने अहमदाबाद में गिरफ्तार कर लिया। पायल पर सोशल मीडिया पर अपनी सोसाइटी के अध्यक्ष को अपमानजनक संदेश भेजने का आरोप लगाया गया है। एक्ट्रेस पर अश्लील भाषा का उपयोग करने के अलावा, कथित तौर पर उन्होंने सोसाइटी के अन्य सदस्यों को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी भी दी। बताया जा रहा है कि काफी समय से सोसाइटी के लोग परेशान थे।

यह पहली बार नहीं है जब पायल का नाम विवादों में आया हो। इससे पहले साल 2019 में राजस्थान की पुलिस ने टीवी एक्ट्रेस और रियलिटी स्टार के खिलाफ एक वीडियो में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला दर्ज किया था। रोहतगी पर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पत्नी को बदनाम करने और वीडियो में स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरू के परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था।

आपको बता दें कि पायल बॉलीवुड की कई फिल्मों जैसे 36 चाइना टाउन (36 China Town), ढोल (Dhol) और दिल कबड्डी (Dil Kabaddi) में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने साल 2008 में लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) में भी भाग लिया था। निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने पहलवान संग्राम सिंह (Sangram Singh) से शादी की है। वे रियलिटी शो 'नच बलिए' (Nach Baliye) में भी साथ नजर आ चुके हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More